#अपराध

March 4, 2025

हिमाचल: बस स्टैंड पर पड़ी मिली निजी बस के चालक की देह, बारात लेकर गया था

रात को घर फोन कर कहा था, मुझे बेचैनी महसूस हो रही

शेयर करें:

Kangra Crime News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला के राजा का तालाब से सामने आया है। राजा का तालाब बस स्टैंड पर आज मंगलवार सुबह एक दुकान के बाहर व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति एक निजी बस का चालक बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

राजा का तालाब बस स्टैंड पर मिली देह

मिली जानकारी के अनुसार आज राजा का तालाब में सुबह के समय एक महिला ने जैसे ही अपनी दुकान खोली तो उसे दुकान के बाहर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। महिला ने इसकी जानकारी अपने परिवार और आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस और रैहन पुलिस थाना की टीम को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था किस्सा

निजी बस का चालक था मृतक 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। जिसमें मृतक व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय गगन सिंह उर्फ राजू लम्बर निवासी समकड़ धमेटा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह... युवती से कई साल बनाए संबंध, फिर बनाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट

बारात लेकर चंबा गया था गगन

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि गगन सिंह दो मार्च को एक बारात को निजी बस में लेकर चंबा के लंगेरा में गया था। तीन मार्च को वह वहां से वापस लौटा और शाम को जवाली की तरफ से जा रही बस से उतरकर सोमवार रात लगभग 10 बजे के आसपास राजा का तालाब में अपने घर को जाने वाली बस का इंतजार करने लगा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की तलाश में भटक रहा था परिवार, पुल के पास पड़ा मिला- घूमाने ले गया था दोस्त

रात को किया था घर फोन

परिजनों ने बताया कि रात को गगन ने घर पर फोन किया था और बताया कि उसे कुछ बैचेनी महसूस हो रही है। लेकिन वह अपनी लोकेशन नहीं बता पाया, जिसके चलते परिजनों को उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह करीब छह बजे दुकान खोलने आई महिला ने गगन को सड़क पर पड़े हुए देखा और पुलिस को जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे थे युवक और युवती, पुलिस ने क्यों किए गिरफ्तार; जानें

 

मामले की पुष्टि करते हुए रैहन पुलिस थाना के प्रभारी अजायब सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठे किए। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घटना की छानबीन जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख