#अपराध

March 4, 2025

हिमाचल: शादी करूंगा कह... युवती से कई साल बनाए संबंध, फिर बनाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट

युवती के दवाब के बीच युवक ने बनवाया झूठा विवाह प्रमाण पत्र

शेयर करें:

Shimla Rohru Girl News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवती ने युवक पर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे धोखा देने के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि युवक ने झूठा विवाह प्रमाण पत्र बनवाकर उसे धोखे में रखा, जिसमें उसके माता पिता ने भी उसका साथ दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 61 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

युवक की मां दे रही जान से मारने की धमकी

दरअसल यह मामला शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू से सामने आया है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ लंबे समय तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी का दवाब बनाया तो युवक ने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया और उसे धोखे में रखा। अब उसकी मां उसे जान से मारने की धमकी दे रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की तलाश में भटक रहा था परिवार, पुल के पास पड़ा मिला- घूमाने ले गया था दोस्त

2021 से बना रहा शारीरिक संबंध

पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि साल 2021 में वह पहली बार साहिल नाम के एक युवक से रोहड़ू में मिली थी। उसी दिन साहिल ने उसके साथ शादी की बात कही और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। उसके बाद हर रविवार को साहिल उसके कमरे में आता और उसके साथ संबंध बनाता रहा। कई बार उसने उसे अन्य जगह बुलाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें : चिंतपूर्णी माता ने संवारे बिगड़े काम, भक्त ने मंदिर में चढ़ाया भव्य चांदी का छत्र

झूठा मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर मुझे धोखे में रखा

पीड़िता ने बताया कि जब भी वह साहिल को शादी करने के लिए कहती तो वह बहाने बना देता। जिसके चलते कई बार दोनों में टकराव भी हुआ। जब मैंने शादी का दवाब बनाया तो साहिल ने उसके साथ समझौता कर लिया और उसके साथ ही रहने को तैयार हो गया। पीड़िता के अनुसार साहिल ने उसे धोखे में रखा। उसने झूठा प्रमाण पत्र (एफिडेविट) भी बनवाया और मुझे विश्वास दिलवाया कि हमारी कोर्ट मैरिज हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था किस्सा

एफिडेविट पर गवाह में पिता के साइन

पीड़िता के अनुसार एफिडेविट पर गवाह की जगह साहिल के पिता के हस्ताक्षर थे। पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद उसे पता चला कि यह प्रमाण पत्र झूठा है और जब उसने इस बारे में साहिल से पूछा तो वह भी बहाने बनाने लगा। जब इस सारी घटना का साहिल की मां को पता चला तो वह भी अपने बेटे का पक्ष लेने लगी और मुझे भरे बाजार में जान से मारने की धमकी देने लगी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने साहिल, उसके पिता और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख