#अपराध
March 4, 2025
हिमाचल: सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे थे युवक और युवती, पुलिस ने क्यों किए गिरफ्तार; जानें
युवक युवती के पास मिली चिट्टे की खेप
शेयर करें:
रामपुर (शिमला)। हिमाचल प्रदेश में नशा जैसे आवश्यक वस्तु हो गया है। नशे के तस्कर कहीं भी, किसी भी रूप में मिल सकते हैं। इसीलिए नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। रामपुर में सड़क के किनारे खड़ी एक गाड़ी की शक के आधार पर ली गई तलाशी में पुलिस को करीब 27 ग्राम चिट्टा मिला है। गाड़ी में एक युवक और युवती संदिग्ध रूप से बैठे थे। पुलिस को इसी बात पर शक हुआ था।
गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें सोहन लाल निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी उम्र 25 वर्ष और गीता श्रेष्ठ निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह... युवती से कई साल बनाए संबंध, फिर बनाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट
दोनों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और आरोपियों से मामले से जुड़े हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है। अभियोग में अन्वेषण जारी है और नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई लागातार जारी है। जो भी व्यक्ति नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की तलाश में भटक रहा था परिवार, पुल के पास पड़ा मिला- घूमाने ले गया था दोस्त
हिमाचल के शिमला में पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों नशा तस्कर दोनों सगे भाई है। पहला आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की (23) से 681 ग्राम चरस बरामद की गई है, जबकि दूसरे आरोपी सुशील कुमार (23) के पास से 112 ग्राम चरस मिली है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद होगी अयोग्य विधायकों की पेंशन, रिकवरी का भी है प्रावधान
दोनों आरोपी मंडी जिले के करसोग तहसील के गांव बरेसधार के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे है। दोनों मंडी से शिमला भारी मात्रा में चरस लेकर पहुंचे हुए थे। पुलिस ने मामले में धारा 20, 29-61-85 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार तस्कर कहां चरस की सप्लाई कर रहे थे। फिलहाल यह जांच का विषय है पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।