#अपराध

March 4, 2025

हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था किस्सा

पिता के सिर पर बरसाए डंडे, खुद मौके से हुआ फरार

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कुछ समय से हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं, जो चिंता का विषय बन चुकी हैं। पिछले दो महीनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 18 मर्डर के मामले सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना दिया है। इसी बीच अब कुल्लू जिले से हत्या का एक और मामला सामने आया है-जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बेटे ने की पिता की हत्या

यहां पर जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते देवधार गांव में आज सुबह एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। पिता की हत्या करने के बाद हत्यारा बेटा मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय ज्ञानचंद के रूप में हुई है। आरोपी की पहटचान जगदीप उर्फ मोनू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त के साथ घूमने गया था युवक, नहीं लौटा वापस- तलाश में भटक रहे परिजन

पिता-बेटे में हुई बहसबाजी

बताया जा रहा है कि आज सुबह-सवेरे करीब 7.30 बजे बेटे की पिता के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते बात ज्यादा बिगड़ गई और दोनों में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस हमले में पिता के सिर पर गंभीर चोट आई और वो लहूलहुान होकर वहीं गिर गया। जबकि, बेटा मौके से फरार हो गया। इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्यारा बेटा हुआ फरार

वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस में पड़ा मिला लावारिस बैग, अंदर भरी थी लाखों की चरस

65 दिनों में 18वां मर्डर

आपको बता दें कि बीते 65 दिनों में हिमाचल में ये 18वां मर्डर हुआ है। जिला कुल्लू से ये तीसरा हत्या का मामला है। प्रदेश में घट रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। ऐसी घटनाओं ने सुक्षा व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख