#अपराध
March 4, 2025
हिमाचल : बेटे की तलाश में भटक रहा था परिवार, पुल के पास पड़ा मिला- घूमाने ले गया था दोस्त
तीन दिन से लापता था निखिल, तलाश में जुटे थे परिजन
शेयर करें:
सिरमौर। हिमातल प्रदेश से सिरमौर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पांवटा साहिब उपमंडल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक निखिल की लाश मिली है। युवक की लाश के पास एक बाइक भी पड़ी मिली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
परिजन निखिल के सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे थे। मगर अब उन्हें निखिल का शव मिला है। जिसके बाद से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, निखिल का शव आज सुबह करीब 10 बजे सतौन क्षेत्र में पुल के पास पड़ा मिला है। शव के पास एक लावारिस बाइक भी पड़ी हुई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, निखिल की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि निखिल पिछले तीन दिन से घर से लापता था। निखिल के परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। निखिल बीती 1 मार्च को अपने दोस्त के साथ सतौन घूमने गया था। मगर उसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और सभी जान-पहचान वालों के यहां निखिल की तलाश की, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था।
परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे थे। निखिल कॉलेज स्टूडेंट था। वहीं, आज छानबीन के दौरान लोगों को निखिल का शव पुल के पास पड़ा मिला। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निखिल की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि अगर निखिल का दोस्त उसके साथ गया था तो वापस दोनों साथ में क्यों नहीं आए।
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जांच में फाउल प्ले यानी साजिश या हत्या के संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।