#अपराध
December 19, 2025
हिमाचल : मजदूर ने सिर्फ 23 दिन किया काम, कंपनी ने खाते में डाले 5 लाख- पैसे ले हुआ फरार
पैसा देख बदली युवक की नीयत- कंपनी छोड़ भागा
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के एक चौंकाने वाले मामले की चर्चा अब हिमाचल में भी जोरों-शोरों से हो रही है। वजह है- एक मजदूर, जिसे महज 23 दिन काम करने के कंपनी की ओर से 5 लाख मिले हैं। एक साथ इतने पैसे मिलने के बाद अब मजदूर काम छोड़कर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इतनी बड़ी रकम गलती से मजदूर के खाते में डाल दिए थे। मगर इन पैसों को लौटाने की बजाय मजदूर कंपनी ही छोड़कर भाग गया। अब उसका कहीं कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
आपको बता दें कि मामला पंजाब के लुधियाना की एक कंपनी का है- जहां पर ऊना जिले का युवक मजदूरी का काम करता था। कंपनी मेसर्स स्काई फोर्ज स्कैफोल्डिंग के प्लांट प्रभारी ने मामले में कोर्ट के जरिये ऊना पुलिस में ऊना के सोहारी गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 15 सितंबर को सोहरी गांव के युवक ने उनकी कंपनी में बतौर कटरमन काम करना शुरू किया था। 6 अक्तूबर को गलती से उन्होंने युवक के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
कंपनी ने उससे पैसे वापस करने की अपली की, लेकिन वो नहीं माना। जैसे ही युवक ने खाते में इतने पैसे देखे उसकी नियत बदल गई और वो अगली सुबह यानी 7 अक्टूबर को काम छोड़कर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब आरोपी मजदूर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। कंपनी ने जब अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की, तो पता चला कि वह अपने घर से भी फरार है। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद ऊना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक ऊना जिले के सोहारी गांव का रहने वाला है। इसके आधार पर ऊना पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में कंपनी के प्लांट प्रभारी ने बताया कि युवक ने 15 सितंबर को ही कंपनी में नौकरी शुरू की थी। उसे कटरमैन के पद पर रखा गया था और वह कुछ ही दिनों से काम कर रहा था। महज तीन हफ्तों के भीतर हुई इस घटना ने कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान और कानूनी प्रक्रिया में उलझा दिया है।
SP ऊना अमित यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी गलती से मिले पैसे हड़पने की इजाजत नहीं देता और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।