#अपराध
October 5, 2025
हिमाचल : सुबह-सवेरे कार में चिट्टे की खेप लेकर निकले, युवती समेत तीन हुए गिरफ्तार
20 साल की युवती भी चिट्टा तस्करी में शामिल
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ समय से नशे का गढ़ बनता जा रहा है। हालांकि, हिमाचल पुलिस ने भी हिमाचल को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया हुआ है। जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर नशा तस्करों को धर-दबोचा जा रहा है।
हिमाचल में नशे का प्रचलन बढ़ना बेहद चिंता का विषय इसलिए भी है- क्योंकि इस काले कारोबार में हर वर्ग के लोग शामिल हैं। यहां तक की महिलाओं और युवतियों की भागेदारी भी इसमें बराबर की होती जा रही है। इसके अलावा बाहरी राज्य के नशा तस्कर भी हिमाचल में काफी सक्रिय हैं।
इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहां पर घुमारवीं पुलिस थाने की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकेबंदी के दौरान एक 20 साल की युवती समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, घुमारवीं पुलिस थाने की टीम को आज सुबह इन नशा तस्करों से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान पुलिस टीम ने कार नंबर HP01K-5677 को तलाशी के लिए रोका- जिसमें एक युवती और दो युवक सवार थे। पुलिस टीम को देखकर तीनों हक्के-बक्के रह गए। पुलिस टीम को तीनों की हरकतों पर शक हुआ।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली- तो कार में से 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने चिट्टे की खेप को कार में छिपाया हुआ था। पुलिस टीम ने आरोपियों को कार को भी सीज कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत घुमारवीं थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम तीनों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। अभी तक की जांच में पाया गया है कि वर्तमान में अनु आरोपी संदीप सिंह के साथ कपूरथला में रह रही थी।
पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये लोग चिट्टे की खेप कहां से लाए थे और आगे कहां पहुंचाने वाले थे। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य नशा तस्करों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।