#हादसा
October 5, 2025
हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बुजुर्ग माता-पिता, गहरी खाई में गिरी बेटे की कार- निकले प्राण
बेटे को ढूंढने निकले परिजन- खाई में पड़ी मिली कार
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर एक युवक की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक मिट्टी के बर्तनों की दुकान करता था। युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता सहारा था।
यह हादसा बीते कल रात को जसूर सिनेमा हॉल के पास पेश आया है। हादसे के वक्त युवक दुकान बंद करके अपनी वैगनआर गाड़ी से घर जा रहा था। इसी दौरान कार गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने युवक को ढूंढने की कोशिश की- कई आवाजें भी लगाई, लेकिन खाई गहरी होने और अंधेरा होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बताया कि देर रात तक जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो वो खुद उसकी तलाश में निकले।
बेटे को ढूंढने निकले परिजन
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नूरपुर पुलिस थाने में दर्ज करवा दी। इसी बीच सुबह उन्हें सूचना मिली कि सिनेमा हाल के पास एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंचते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि गरेली खड्ड में जो गाड़ी गिरी थी- वो उनके बेटे की थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे। परिजनों ने पुलिस टीम ने मदद से क्षतिग्रस्त कार से युवक को बाहर निकाला।
बेटे की हालत देख कर परिजनों के होश उड़ गए। युवक क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसा हुआ था। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।