#अपराध

March 26, 2025

हिमाचल में पंजाबी कर रहा था चिट्टे की डील, पुलिस को मिली लीड- पकड़ा गया डीलर

नाके पर पकड़े गए तस्कर ने बताया डीलर का नाम

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस टीम नशा के सौदागरों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस टीम द्वारा आए दिन इन तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

चिट्टे समेत दो अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने पहले एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपियों ने अलग-अलग मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को उड़ाया, ऑफिस से खाना लेने घर जा रहा था अभागा

नाके पर पकड़ा गया तस्कर

जानकारी के अनुसार, पतलीकूहल पुलिस थाने की टीम ने NH-03 पर 16 मील के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

होटल की पार्किंग के बाहर बैठा था साथी

पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने चिट्टे की ये खेप भुंतर में पंजाब के एक व्यक्ति से खरीदी थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पंजाबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी को भुंतर के एक होटल की पार्किंग में गाड़ी से धर-दबोचा। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसमें से 56 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पुलिस वाली की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, एक साथ क्लियर किए चार बड़े पेपर

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान-

  • कमल कपिल निवासी मौहल, कुल्लू
  • शंकर नाहर निवासी जवाहरनगर, लुधियाना

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दिहाड़ी पर चिट्टा स्पलाई, दिन में कमाता था 50 हजार- हवाई फायरिंग कर जमाता था रौब

पुलिस टीम ने नाके पर कमल को 34 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। कमल से पूछताछ करने पर पुलिस टीम को शंकर के अरेस्ट करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने आरोपियों से 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया है- जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताए जा रही है।

कहां से लाए थे चिट्टा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि जल्द दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ इस नशा तस्करी के कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस टीम शंकर से गहनता से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वो ये खेप कहां से और किससे लाया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई-बहन पर बेलचा लेकर टूट पड़े चार लोग- बेचारों का ये हाल कर दिया

धड़ल्ले से हो रही चिट्टा तस्करी

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी और इसका सेवन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति इसे नशे के अवैध व्यापार का अहम केंद्र बनाती है। यह राज्य पंजाब और हरियाणा से जुड़ा हुआ है, जहां पहले से ही ड्रग्स का कारोबार फल-फूल रहा है। इसके अलावा, पड़ोसी देशों से आने वाले तस्कर भी यहां अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं। चिट्टे की लत के कारण कई युवा अपराध की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। चोरी, लूटपाट और हिंसा जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। कई परिवार इस लत के कारण बर्बाद हो चुके हैं, जहां माता-पिता अपने बच्चों को नशे के अंधेरे में खोते देख रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख