#उपलब्धि
March 26, 2025
हिमाचल : पुलिस वाली की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, एक साथ क्लियर किए चार बड़े पेपर
30 मार्च को काजल AIIMS लखनऊ में ज्वाइन करेंगी
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं। चाहे खेल हो, शिक्षा, सेना, विज्ञान, राजनीति या कला- हर क्षेत्र में हिमाचली बेटियों ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उनके जज्बे और मेहनत की कहानियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का काम करती हैं।
हिमाचल की बेटियां न केवल खुद आगे बढ़ रही हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं। वे साबित कर रही हैं कि अगर जज्बा और मेहनत हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसी कड़ी में नाहन की काजल चौधरी ने भी अपना नाम होनहारों की लिस्ट में जोड़ लिया है। काजल ने एक के बाद एक चार बड़ी परीक्षाओं को पास कर अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं।
हाल ही में काजल का चयन लखनऊ AIIMS में बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। आगामी 30 मार्च को काजल AIIMS लखनऊ में ज्वाइन करेंगी। उनकी इस सफलता के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि काजल ने एक के बाद एक चार बड़ी परीक्षाओं को पास कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। काजल ने-
काजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो डॉ. वाईएस परमार महाविद्यालय चली गई। इसी दौरान काजल का चयन AIIMS नर्सिंग भुवनेश्वर, ओडिशा के लिए हुआ- जहां पर उन्होंने चार साल की BSC. ऑनर्स की पढ़ाई की।
काजल के पिता राकम सिंह निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं। काजल की मां हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही है। काजल की इस उपलब्धि को लेकर उनके माता-पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि काजल बचपन ने ही पढ़ने में काफी होनहार थी। नतीजन आज उसने इतनी बड़ी सफलता हासिल कर हमारा नाम पूरे क्षेत्र में रोशन कर दिया है।
काजल ने बताया कि उन्हें इसके लिए सेवा सेना से सेवानिवृत्त उनके नाना से मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अन्य परिजनों को दिया है। उनका कहना है कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें पूरा सहयोग दिया और कभी किसी चीज की कमी नहीं आने दी। उन्होंने हमेशा उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
सफलता का मूल मंत्र देते हुए काजल ने कहा कि कुछ भी मुश्किल नहीं होता है बस मन में किसी चीज को करने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा स्कूल-कॉलेज में करवाई जा रही पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान दे- तो वो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को आसानी से दे सकता है।