#हादसा

March 26, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को उड़ाया, ऑफिस से खाना लेने घर जा रहा था अभागा

ट्रक ने पीछे से मारी बाइक को जोरदार टक्कर, नहीं बच पाया चालक

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। सूबे में आए दिन कई बड़े सड़क हादसे पेश आ रहे हैं- जिनमें बहुत सारे लोगों की मौत भी हो रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। यहां बद्दी-साई मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।

बाइक चालक की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपना कमाऊ बेटा खो दिया है। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दिहाड़ी पर चिट्टा स्पलाई, दिन में कमाता था 50 हजार- हवाई फायरिंग कर जमाता था रौब

ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल पेश आया है। बाइक चालक ढेला में एक कंपनी में काम करता था। बीते कल दोपहर को वो खाना लेने के लिए अपने घर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही वो बद्दी-साई रोड पर पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

बाइक समेत गिरा चालक

ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक समेत सड़क के बीच गिर गया। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे बेहोशी की हालत में तुरंत उपचार के लिए बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संतोष कुमार (34) के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मां की ममता शर्मसार, बिन कपड़े बावड़ी के पास मिली नवजात बच्ची

ट्रक चालक की लापरवाही

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख