#अपराध

September 20, 2025

हिमाचल में चार युवकों के पास मिला लाखों के चिट्टा, पंजाब से सप्लाई लेकर आए थे दो यार

स्कूटर पर निकले थे चिट्टे की खेप लेकर

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है। मगर हिमाचल पुलिस टीम भी इन नशा तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है।

4 नशा तस्कर अरेस्ट

ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने चार युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन युवकों की उम्र 21 से 29 साल के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : सज गया होलीलॉज... विक्रमादित्य सिंह बनेंगे दूल्हा, कौन होंगे खास मेहमान- कहां होगा रिसेप्शन, सब जानें

पुलिस टीम को ये सफलता दो अलग-अलग मामलों में मिली है। पुलिस ने चारों आरोपी युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूटर सवार युवकों से मिला चिट्टा

पहला मामला मणिकर्ण पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आया है। यहां पुलिस चौकी जरी की टीम ने बीते कल नाकाबंदी के दौरान बगयान्दा के पास एक स्कूटर नंबर HP34E-1445 सवार दो युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 12.660 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मक्की का गट्ठा उठाते ही 'काल' ने मारा झपटा, 36 वर्षीय महिला की चली गई जा*न

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक कुल्लू के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • पूर्ण चंद (27) निवासी मणिकर्ण
  • गुरपाल सिंह (29) निवासी जरी 

यह भी पढ़ें : दूल्हा बनने से पहले विक्रमादित्य का कंगना को जवाब, कहा- 'ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे'- यही हमारी प्रार्थना है

पुल पर खड़े थे तस्कर

वहीं, दूसरा मामला भूंतर से सामने आया है- जहां ANTF कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बजौरा बाइपास रोड के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बजौरा फोरलेन पुल पर खड़े थे। तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके कब्जे से 29 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ।

पंजाब के रहने वाले हैं दोनों युवक

इस मामले में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • प्रिंस कुमार (26)
  • प्रिंस कुमार (21)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर में घुसकर व्यक्ति पर चलाया दरा*ट, पुलिस ने चार सगे भाई किए अरेस्ट

रिकॉर्ड खंगल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से बरामद की गई कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड और बैंक डिटेल खंगाली जा रही है। युवक किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।

नशे की चपेट में युवा

गौरतलब है कि प्रदेश में नशे की बड़ी खेप अक्सर बाहरी राज्यों से लाई जा रही है। धीरे-धीरे प्रदेश के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे समाज में चिंता बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं हैं। समाज, परिवार और अभिभावकों को भी जागरूकता की दिशा में कदम उठाने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस बुरी लत से बचाया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख