#हादसा

September 20, 2025

हिमाचल: मक्की का गट्ठा उठाते ही 'काल' ने मारा झपटा, 36 वर्षीय महिला की चली गई जा*न

अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने त्याग दिए प्राण

शेयर करें:

Himachal bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक बेहद ही ह्रदय विदारक मामला सामने आया है। यहां एक 36 साल की महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से ना सिर्फ उसके बच्चे बल्कि पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महिला की मौत खेत में काम के दौरान सांप के काटने से हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

36 वर्षीय महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरगल गांव का है। यहां शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रही 36 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतका महिला की पहचान प्रवीणा देवी पत्नी फारूक मोहम्मद के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : दूल्हा बनने से पहले विक्रमादित्य का कंगना को जवाब, कहा- 'ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे'- यही हमारी प्रार्थना है

मक्की के खेत में काम करते सांप ने काटा

बताया जा रहा है कि प्रवीणा दोपहर के समय अपने खेत में मक्की की फसल की कटाई कर रही थी। जैसे ही उसने मक्की का एक गट्ठा उठाया, उसमें छिपे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि प्रवीणा को संभलने का मौका तक नहीं मिला। प्रवीणा ने इसकी जानकारी उसके साथ खेत में काम कर रहे परिवार को दी। आनन फानन में परिवार ने बिना समय गंवाए महिला को तुरंत बरठीं के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रवीणा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में चल रहा था "प्यार का इजहार" खेल, छात्रा के भाई ने काटा बवाल; बुलानी पड़ी पुलिस

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। प्रवीणा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठाने वाली प्रवीणा अपने पीछे पति और बच्चों को छोड़ गई हैं। परिजनों का रो.रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि प्रवीणा मेहनती और स्नेही स्वभाव की महिला थीं, जो हर समय अपने परिवार और खेतों की देखभाल में जुटी रहती थीं।

 

यह भी पढ़ें : कंगना बोली- विक्रमादित्य कहां उड़ा रहे गुल**छर्रे... आपदा में कोई विदेश - कोई हनीमून पर जा रहे

प्रशासन से सहायता की उम्मीद

स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए उचित सुरक्षा उपाय और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सांप के काटने की दवाई का प्रयाप्त स्टॉक होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख