#अपराध
March 28, 2025
हिमाचल में 7 तस्कर अरेस्ट- चिट्टा, अफीम, चरस और शराब का जखीरा हुआ बरामद
सलाखों के पीछे बैठे तस्करों ने बताए ठिकाने
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल पुलिस नशे के सौदागरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी जिला ऊना की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने अलग-अलग नशे के साथ सात लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 21 साल का युवक भी शामिल है। पुलिस टीम ने सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को ये सफलता अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने बीते कल ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार और सलाखों के पीछे बैठे नशा तस्करों की निशानदेही पर की है। सलाखों की पीछे बैठे तस्करों ने पूछताछ में साथियों के ठिकाने बताए हैं।
पुलिस टीम ने आरोपियों से अलग-अलग तरह का नशा और शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों से लाखों रुपए का नशा बरामद किया है। जिसमें-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी बसोली चौक, बाथड़ी और गुरसर मोहल्ला ऊना के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते बुधवार को रात के समय पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजकीय महाविद्यालय के पास राजेश कुमार और उसका साथी दविंद्र राणा चिट्टे का धंधा करते हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेश की कंफेक्शनरी की दुकान में दबिश दी। यहां पर पुलिस टीम को दुकान में काउंटर पर रखे गल्ले में से 11.44ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। राजेश ने चिट्टे की खेप को एक प्लास्टिक की पारदर्शी डिब्बी में रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब से आ रही चिट्टे की सप्लाई! CM सुक्खू ने बताया पाकिस्तान कनेक्शन
दूसरा मामला बसोली चौक का है- जहां पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 48 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने रात करीब 10.30 बजे चताड़ा-पीरनिगाह और मदनपुर जाने वाली सड़क पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने कार चालक अनिल कुमार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने कार की डिग्गी में से चार पेटियां देसी शराब की बरामद की। कार चालक शराब से जुड़े दस्तावेज नहीं पेश कर पाया।
वहीं, तीसरा मामला बाथड़ी से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने 23.69 ग्राम अफीम और 31.04 ग्राम चरस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस को ये सफलता वाहनों की चैकिंग के दौरान मिली है। चारों युवक सफेर रंग की कार में ये खेप लेकर जा रहे थे। युवकों ने चश्मे की डिब्बी में चरस और अफीम छिपाई हुई थी।
जानकारी देते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि नशा तस्करी का ये रैकेट कहां-कहां तक फैला हुआ था। पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में नशा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होगा।