#अपराध
March 28, 2025
हिमाचल : एक औरत से परेशान पूरा गांव, अमीर बनने का दिया लालच- कर गई खेला
पहले लोगों का जीता भरोसा- फिर हड़प ली जमा-पूंजी
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में जालसाजी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सूबे में कई महिलाएं भी लोगों को अपनी बातों में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है- जहां एक लुटेरी महिला से पूरा गांव परेशान है।
जिला मुख्यालय के पास अरनियाला गांव में एक शातिर महिला ने ग्रामीणों को अमीर बनने का लालच देकर उनकी जमा-पूंजी हड़प ली है। महिला द्वारा RD (रेकरिंग डिपॉजिट) स्कीम के नाम पर करीब 40 ग्रामीणों से 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ग्रामीणों ने SDM ऊना विश्व मोहन देव को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, महिला ने उन्हें अपनी जमा पूंजी एक निजी वित्तीय कंपनी में आरडी स्कीम के तहत जमा करवाने के लिए प्रेरित किया था। ग्रामीणों ने 1,000 रुपये से 4,000 रुपये तक प्रति माह इस योजना में निवेश किया, लेकिन अब जब आरडी की अवधि पूरी हो गई है, तो महिला उनकी राशि लौटाने से इनकार कर रही है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जब वे अपनी रकम वापस मांगते हैं, तो महिला और उसका परिवार धमकियां देता है और कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता। पीड़ित ग्रामीण पिछले कई महीनों से अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन मिल रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि यह ठगी पिछले तीन-चार सालों से चल रही थी। आरोपी महिला हर महीने लोगों से पैसे इकट्ठा कर किसी निजी फाइनेंस कंपनी में निवेश करने का दावा करती थी। लोगों ने उस पर भरोसा करके अपनी गाढ़ी कमाई जमा करवाई, लेकिन अब महिला रकम लौटाने में आनाकानी कर रही है।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव ने ज्ञापन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित ग्रामीणों को न्याय मिलेगा और दोषी महिला पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाने के लिए कदम उठाएगा। पुलिस जांच के बाद इस ठगी की सच्चाई सामने आएगी और आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।