#अपराध

April 1, 2025

BIG BREAKING : कूड़े के ढेर में पड़ा मिला मासूम, नहीं चल रही थी सांसें

सैर करने जा रहे थे स्थानीय लोग

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां झाड़माजरी के तहत प्लांखवाला में एक बिल्डिंग के सामने नवजात मृत पड़ा मिला है। नवजात कूड़े के ढेर में फेंके बैग में पड़ा मिला है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बैग में पड़ा मिला मृत नवजात

बताया जा रहा है कि आज सुबह कुछ लोग सैर करने तो कुछ अपने कामकाज पर जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने पीली बिल्डिंग के सामने कूड़े के ढेर में एक मृत नवजात पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तिरंगे में लिपटकर घर लौटा जवान, एक टक देखते रहे परिजन- बेसुध हुई पत्नी

लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। नवजात गंदगी में संतरी रंग के बैग के अंदर पड़ा हुआ था। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब से आ रही चिट्टे की सप्लाई! CM सुक्खू ने बताया पाकिस्तान कनेक्शन

(NOTE : खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई है। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

बावड़ी के पास मिली नवदजात

आपको बता दें कि हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सोलन जिले से भी सामने आया था। यहां सलोगड़ा बस्ती में एक नवजात बच्ची नग्न अवस्था में पड़ी मिली थी। बच्ची बावड़ी के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ी मिली। बच्ची को सोलन अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में ही है। नवजात बच्ची को अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।

दोषियों को मिले कड़ी सजा

उधर, हिमाचल के अलग-अलग जिले से सामने आ रही ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों ने काफी रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि यह काफी चिंता का विषय है कि कैसे लोग किसी नवजात शिशु को इस तरह सड़क पर छोड़ देते हैं। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख