#हादसा

March 28, 2025

बेकाबू कार दुकान में घुसी, हिमाचली समेत 5 लोग चपेट में- नशे में था ड्राइवर

मामा के साथ रेस्टोरेंट में चाय-पानी पीने बैठा था लड़का

शेयर करें:

Solan News

सोलन/हरियाणा। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नालागढ़ से अपने मामा और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ पिहोवा जा रहे 14 वर्षीय एक लड़के की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।

14 साल के लड़के की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि लड़के के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। लड़का अपने मामा के साथ उनके घर पर रहता था। मृतक के मामा गुरमीत ने बताया कि वो अपने भांजे नवजोत, ससुर पुहू लाल और मनिंदर के साथ कुरुक्षेत्र के पिहोवा में दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान माजरी चौक पर बेकाबू गाड़ी ने उसके भांजे को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक औरत से परेशान पूरा गांव, अमीर बनने का दिया लालच- कर गई खेला

बेकाबू गाड़ी ने कुचले 5 लोग

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल दोपहर को हरियाणा के पंचकूला में पेश आया है। यहां माजरी चौक में एक ओवरस्पीड SUV (TUV-300) संजय मेडिकोज नाम की केमिस्ट शॉप में आ घुसी। इस हादसे में गाड़ी ने मौके पर मौजूद पांच लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। यह पूरा हादसा घटनास्थल पर लगे CCTV में कैद हो गया है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे गाड़ी चालक ने लोगों को रौंदा और खुद मौके से फरार हो गया।

दो की मौत, 3 की हालत नाजुक

इस हादसे में बच्चे समेत दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जो कि अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं, इस हादसे में केमिस्ट शॉप और उसके साथ लगता रेस्टोरेंट को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट सत्र का आज आखिरी दिन- जानें सदन में क्या-क्या हुए बड़े ऐलान

मृतकों की पहचान

  • दौलत राम (80)
  • नवजोत (14) निवासी कल्याणपुर गांव, नालागढ़

पैर कटा, सीने में लगी चोट

हादसे में दौलत राम कार के अगले हिस्से और दीवार के बीच फंस गया था। हादसे में दौलत राम का पैर कट गया और सीने पर भी काफी गहरी चोट लगी। जिस कारण हादसे के महज आधे घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब से आ रही चिट्टे की सप्लाई! CM सुक्खू ने बताया पाकिस्तान कनेक्शन

फास्ट फूड खा रहा था युवक

वहीं, नवजोत मेडिकल शॉप के पास वाले रेस्टोरेंट में अपने मामा के साथ चाय-पानी पीने और फास्ट फूड खाने आया था। इस हादसे में नवजोत गाड़ी के टायरों के नीचे फंस गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया- जहां उपचार के दौरान कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया।

 

पुलिस टीम ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : कूड़े के ढेर में पड़ी मिला मासूम, नहीं चल रही थी सांसें

खाना खाने गया था बेटा

दौलत राम के बेटे राकेश गोयल ने बताया कि वो दोपहर को अपने पिता को दुकान पर बैठाकर खाना खाने के लिए घर गया था। हादसे के वक्त दुकान में उसके पिता अकेले ही थे। उसे हादसे की जानकारी फोन पर मिली- जब वो दुकान पर वापस पहुंचा तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ पाया।

नशे में चूर था चालक

बताया जा रहा है कि बेकाबू SUV चला रहा युवक नशे में चूर था। हादसे के बाद ड्राइवर और उसका साथी युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। कार मालिक की पहचान बंटी के रूप में हुई है- जो कि रामगढ़ का रहने वाला है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख