#अपराध

December 5, 2025

हिमाचल में चल रहा था नशे का खेल : 19 साल की लड़की समेत पांच अरेस्ट, ढेर सारा चिट्टा-चरस बरामद

पुलिस की इस कार्रवाई की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

शेयर करें:

Chamba Police

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को नशे की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।

हिमाचल में चल रहा था नशे का खेल

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार की गई एक लड़की की उम्र महज 19 साल है। पुलिस टीम ने आरोपियों से ढेर सारा नशा भी बरामद किया है। पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस और चिट्टे की खेप मिली है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जहां नशा माफिया में हड़ंकप मच गया है- वहीं स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर लट*की मिली दो मासूमों की मां, शादी के बाद से ही थी तंग- ससुरालवालों पर शक

19 साल की लड़की समेत 5 अरेस्ट

पुलिस टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है ये लोग नशे की खेप कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई करने वाले थे। पुलिस टीम इन तस्करों के नेटवर्क और रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

पुलिस को ये सफलता अलग-अलग मामलों में मिली है। पहला मामला राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक किराए के कमरे में दबिश देकर चिट्टे की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार, छोटा शिमला थाने की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहर विकासनगर में कुछ युवा नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विधानसभा सत्र के बीच धूं-धूं कर ज*ला सरकारी होटल : अंदर थे कई लोग, मची अफरा-तफरी

किराए के कमरे में पड़ा छापा

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक निजी आवास में दबिश दी और वहां किराए पर रह रहे लड़का-लड़की को 5.560 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी कार्रवाई ढली पुलिस थाने द्वारा की गई है। पुलिस टीम ने जीरो प्वाइंट के पास मशोबरा-2 लिंक रोड पर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 6.560 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

घर पर पुलिस की रेड

उधर, नूरपुर पुलिस टीम ने ठाकुरद्वारा के तमोता गांव में एक महिला को 10.38 ग्राम चिट्टे का साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की महिला घर से चिट्टे का कारोबार कर रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और उसे चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : मणिकर्ण में बिजली महादेव का शाही स्नान- देवपरंपरा ने खड़े किए रोंगटे, सैकड़ों भक्त हुए भावुक

युवक से मिली सवा किलो चरस

वहीं, चंबा जिले की पुलिस टीम ने बरोटी-किहार मार्ग पर एक युवक को सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गश्त पर गई पुलिस टीम ने युवक को तलाशी के लिए रोका था। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 1 किलो 166 ग्राम चरस बरामद हुई।

कितना नशा हुआ बरामद?

पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों से कुल 22.59 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 1 किलो 166 ग्राम चरस बरामद  की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशे की खेप की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान-

  • 5.560 ग्राम हेरोइन

अवंतिका नेगी (19) निवासी किन्नौर

अभिषेक शर्मा (22) निवासी हमीरपुर

  • 6.560 ग्राम चिट्टा

कुलदीप कुमार (39) निवासी शिमला

यह भी पढ़ें: हिमाचल : रात को फोन पर पत्नी से की आखिरी बात- फिर खत्म किया अपना जीवन, परिवार ने बताया सच

  • 10.38 ग्राम चिट्टा

कमलेश पत्नी जम्मो निवासी तमोता गांव, ठाकुरद्वारा

  • 1 किलो 166 ग्राम चरस

नर सिंह (35) पुत्र हरि राम निवासी गांव किल्लूनी, चंबा

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फौजी भाई की वर्दी देख जागा जुनून, अब देश के सेना प्रमुख को सलामी देगी अंशिका

जनता से पुलिस की अपील

मामलों की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिरकारी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि अगर किसी को भी नशा तस्करों की कोई जानकारी मिलती है- तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम-पता सब गुप्त रखा जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख