#अपराध

December 5, 2025

हिमाचल : रात को फोन पर पत्नी से की आखिरी बात- फिर खत्म किया अपना जीवन, परिवार ने बताया सच

किराए के कमरे में अकेला रहता था युवक- फैक्ट्री में करता था काम

शेयर करें:

factory worker gagret una

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट के एक निजी उद्योग में कार्यरत 23 साल के युवक ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी है।

23 साल के युवक ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था और एक दिन पहले ही उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी। युवक ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। अगली सुबह युवक का शव एक अन्य युवक को फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा-शिमला बराबर कर रहे CM सुक्खू: 2 और दफ्तर लोअर हिमाचल में शिफ्ट हुए

किराए के कमरे में रहता था अकेला

मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के दरयोटा गांव निवासी शुभम शर्मा पुत्र राजेश शर्मा के रूप में हुई है। परिवार और परिचितों के मुताबिक शुभम शादीशुदा था और गगरेट के भरवाईं रोड पर किराए के एक कमरे में अकेला रहता था।

पत्नी से हुई आखिरी बातचीत

जानकारी के अनुसार, शुभम बुधवार को ही अपने घर से वापस लौटा था। दिन भर सामान्य रहने के बाद उसने रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की थी। परिजनों के अनुसार उस बातचीत में कोई असामान्य बात नहीं दिखी। सब कुछ ठीक लग रहा था और किसी तरह का तनाव होने की बात भी परिवार को पता नहीं लगी।

 

यह भी पढ़ें : संजौली मामले पर भड़के अनुराग: CM से बोले- गद्दी छोड़ देते, फेविकोल की तरह क्यों चिपके हैं?

फंदे से लटका था युवक

गुरुवार सुबह एक युवक जब शुभम के कमरे के आगे से गुजर रहा था, तो खिड़की से अंदर झांकते ही उसे कुछ गड़बड़ का अहसास हुआ। उसने देखा कि शुभम पंखे से झूल रहा था। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और तुरंत मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक ने बिना देरी करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी।

अंदर से बंद था कमरा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम नगर पंचायत प्रधान के साथ मौके पर पहुंची। जब कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई तो पता चला कि वह अंदर से बंद था। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। कमरे में प्रवेश करते ही शुभम का शव पंखे से लटका मिला और शरीर ठंडा पड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत रात में ही किसी समय हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य का तगड़ा एक्शन- लेटलतीफ ठेकेदारों को किया बाहर, टेंडर भी रद्द

परिजनों ने नहीं जताया किसी पर शक

घटना की सूचना मिलते ही शुभम के पिता और चाचा मौके पर पहुंचे। दुख के इस माहौल के बीच उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर संदेह व्यक्त करने से इंकार किया। हालांकि, उन्होंने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग रखी, ताकि मौत के कारणों की पूरी तरह पुष्टि हो सके। परिजनों की मांग को देखते हुए पुलिस ने शव को टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

क्या बोले परिजन?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP अनिल पटियाल ने बताया कि पोस्टामार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। शिवम की मौत को लेकर पिता और चाचा ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख