#अपराध
December 5, 2025
हिमाचल : घर पर लट*की मिली दो मासूमों की मां, शादी के बाद से ही थी तंग- ससुरालवालों पर शक
महिला के पिता ने पुलिस को बताई पूरी बात
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बलसारी क्षेत्र यहां एक विवाहिता ने अपने ही घर की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटकी मिली है। मृतका के परिजनों ने उसके पति, सास और ननदों पर बेटी की हत्या करने का शक जाहिर किया है।
मृतका के पिता ने थाने में बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बलसारी क्षेत्र की एक महिला के सुसाइड का केस मिशन अस्पताल मनाली में आया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची। अस्पताल में मृतका के पिता रेवत राम निवासी गोजरा (मनाली) ने पुलिस को बयान दिया।
उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी कल्पना की शादी वर्ष 2021 में बलसारी निवासी रवि ठाकुर के साथ हुई थी। कल्पना दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी की मां थी। रेवत राम के अनुसार शादी के शुरुआती 3–4 महीने सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद रवि ठाकुर का व्यवहार बदल गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि रवि कल्पना के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़ा करने लगा, उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। पैसों की मांग करता था और दबाव डालकर उसके बैंक खाते से रुपये निकलवा लेता था।
मारपीट के कारण कल्पना कई बार अपने मायके आई, लेकिन सामाजिक मर्यादाओं और घर-परिवार की उम्मीदों को देखते हुए परिवार उसे समझाकर वापस ससुराल भेज देता रहा। पिता ने बताया कि एक बार जब वे बेटी को लेने ससुराल जाने की सोच रहे थे, तो दामाद रवि ठाकुर ने उन्हें यह धमकी दी कि अगर तुम मेरे घर आए तो तुम्हें दराती से काट दूंगा।
रेवत राम के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे उनकी बड़ी बहू बनीता ने फोन पर सूचना दी कि कल्पना के ससुराल वालों ने बताया है कि वह घर में नहीं मिल रही। इसके बाद कल्पना का भाई तारा चंद स्थिति जानने के लिए तुरंत कल्पना के ससुराल पहुंचा। वहां स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, बल्कि उसे दोबारा फोन कर मिशन अस्पताल मनाली बुलाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर परिवार को बताया गया कि कल्पना घर की तीसरी मंजिल में फंदे से लटकी मिली है। उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायत में पिता ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पति रवि ठाकुर, सास और दो ननदें लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से कल्पना को प्रताड़ित करते थे। इसी प्रताड़ना के कारण उसकी मौत हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि मौत आत्महत्या नहीं बल्कि ससुराल पक्ष की वजह से हुई एक मजबूरन कदम या साजिश भी हो सकती है।
DSP मनाली केडी शर्मा ने पुष्टि की है कि मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पति और अन्य परिजनों के खिलाफ मनाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौके की जांच, फोन कॉल्स, परिजनों और पड़ोसियों के बयान सभी को ध्यान में रखते हुए आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।