#हादसा

December 5, 2025

विधानसभा सत्र के बीच धूं-धूं कर ज*ला सरकारी होटल : अंदर थे कई लोग, मची अफरा-तफरी

किचन से उठी लपटें रिसेप्शन तक पहुंचीं, प्रशासन में हड़कंप

शेयर करें:

hptdc hotel dhauladhar

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान रात के समय अचानक अफरातफरी तब मची, जब हिमाचल पर्यटन निगम के मशहूर होटल धौलाधार में भीषण आग भड़क उठी। लकड़ी की बनी आंतरिक संरचना ने आग को और विकराल कर दिया, जिसके बाद पूरे बाजार के लोगों में तनाव बढ़ गया।

किचन से फैली आग

HPTDC के प्रतिष्ठित होटल धौलाधार में आग किचन क्षेत्र से शुरू हुई और फैलते हुए रिसेप्शन तक पहुंच गई। रिसेप्शन का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कोतवाली बाजार की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, ताकि आग और न फैले।

 

यह भी पढ़ें : IGMC के डॉक्टरों की करामात - 4 साल से ड्यूटी पर नहीं, प्राइवेट क्लिनिक खोल लूट रहे ऐश

दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची

होटल की आंतरिक डिजाइन में लकड़ी का भारी उपयोग होने के कारण लपटें तेजी से ऊपर चढ़ीं। इस दौरान दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रहीं। लेकिन ऊपरी मंजिल पर चल रहे रेनोवेशन कार्य और नई बदली गई छत की चादरें आग को और फैलाने का कारण बन गईं, जिससे हालात और जटिल हो गए।

सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

घटना की गंभीरता को देखते हुए होटल में मौजूद सभी लोगों कर्मचारी, अफसर और मीडिया कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। होटल के आसपास का इलाका खाली करा दिया गया, ताकि भीड़ बचाव कार्य में बाधा न बने।

 

यह भी पढ़ें : मणिकर्ण में बिजली महादेव का शाही स्नान- देवपरंपरा ने खड़े किए रोंगटे, सैकड़ों भक्त हुए भावुक

RS बाली की मौजूदगी से बढ़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

घटनास्थल पर HPTDC चेयरमैन RS बाली, डीसी कांगड़ा और एसडीएम धर्मशाला मौजूद रहे और पूरी स्थिति का जायज़ा लेते रहे। जानकारी के अनुसार, कुछ ही समय पहले होटल की छत का रेनोवेशन लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से हुआ था और आग इसी हिस्से तक फैल गई, जिससे नुकसान और बढ़ने की आशंका है।

 

यह भी पढ़ें : कांगड़ा-शिमला बराबर कर रहे CM सुक्खू: 2 और दफ्तर लोअर हिमाचल में शिफ्ट हुए

विधानसभा सत्र के दौरान ठहरे हैं कई अधिकारी

कोतवाली बाजार में स्थित यह होटल विशेषकर शीतकालीन सत्र के दौरान प्रशासनिक और मीडिया टीमों के लिए मुख्य आवास रहा है। आग के कारणों का पता लगाने और नुकसान का आंकलन दमकल विभाग व प्रशासन द्वारा बाद में किया जाएगा।

15-20 करोड़ का नुकसान

बता दें कि इस होटल में कुल 27 कमरे हैं। इस होटल में आग लगने के कारण लगभग 15-20 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस होटल में ठहरे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख