#अपराध
March 13, 2025
हिमाचल : नशे ने परिजनों से छीना कमाऊ बेटा, जंगल में पड़ी मिली देह
पास गिरी थी बाइक, शरीर पर मिले सिरिंज के निशान
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे का जहर ने कोने-कोने तक अपने पैर पसार लिए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि इस नशे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। पिछले करीब 71 दिन में हिमाचल में नशे के कारण 13वीं मौत हुई है।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। यहां हरोली विधानसभा के दुलैहड़ क्षेत्र में नशे के कारण एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की उम्र 29 वर्षीय बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक दुलहैड़ क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर पर हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था। बीते मंगलवार को वो काम से वापस घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और उसके साथ काम करने वाले लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। मगर किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था।
युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान हो गए। परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटकते रहे। अपने स्तर पर उन्होंने हर जगह बेटे की तलाशा की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसी दौरान अगली सुबह यानी कल दुलैहड़ के जंगल में स्थित धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई करने पहुंचे MNREGA मजदूरों को वहां युवक बेसुध पड़ा मिला।
युवक के पास उसकी बाइक भी गिरी हुई थी। मजदूरों ने तुरंत इस बात की सूचना पंचायत प्रधान को दी। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई। पंचायत प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि युवक की सांसें नहीं चल रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बाबत सूचित किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान अमरजीत (29) के रूप में हुई है- जो कि साहूवाल गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अमरजीत काफी मेहनती था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में है।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को युवक के पास नशे की सामग्री पड़ी मिली है। जबकि, मृतक के शरीर पर सिरिंज के निशान भी मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने सिरिंज से नशे की डोज ली थी।
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अब तक पिछले करीब दो महीने में नशे के कारण 13 युवक अपनी जान गवां चुके हैं। मंगलवार को शिमला में भी एक युवक की चिट्टे के ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। युवक का शव निजी रेस्टरां के टॉयलेट में पड़ा मिला था। राजधानी शिमला में बीते दो महीने चिट्टे के कारण चार युवक अपनी जान गवां चुके हैं। संजौली, लालपानी और सिमिट्री में तीन युवकों की चिट्टे के कारण मौत हो चुकी है।