#यूटिलिटी

March 12, 2025

बड़ी राहत: हिमाचल में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल खत्म, कल से काम पर लौटेंगे

राजस्व मंत्री के साथ बैठक में मांगों पर बनी सहमति, स्टेट कैडर नहीं बदलेगा 

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। स्टेट कैडर में शामिल करने से नाराज पटवारी-कानूनगो ने पिछले 15 दिन से जारी हड़ताल को खत्म कर दिया है। बुधवार को शिमला में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुई बैठक में स्टेट कैडर को वापस लेने पर तो बात नहीं बनी, लेकिन नेगी ने यह भरोसा जरूर दिलाया कि पटवारी-कानूनगो  के भर्ती एवं पदोन्नति नियम पहले की ही तरह प्रभावी रहेंगे।

इस भरोसे हड़ताल खत्म

इस भरोसे पर हड़ताली पटवारी-कानूनगो ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। कल से सभी पटवारी-कानूनगो काम पर लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें : 6 विषयों में की मास्टरी, नौकरी के लिए खूब पढ़ा पवन- अब बना लेक्चरर

पटवारी-कानूनगो महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कुछ मुद्दों पर सरकार और उनके बीच भरोसे की कमी रह गई थी, जो बैठक के बाद दूर हो गई है।

सरकार को नहीं झुका पाए

हिमाचल विधानसभा में राजस्व मंत्री ने बैठक में साफ कर दिया कि पटवारी और कानूनगो का स्टेट काडर का फैसला बदला नहीं जाएगा, हालांकि, सरकार इनके प्रोमोशन चैनल प्रभावित नहीं होने देगी। नेगी ने कहा कि बाकी मांगों पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेलन की जगह ससुरालवालों ने थमाई किताब, बहु ने लेक्चरर बन बढ़ाया मान

गौरतलब है कि हाल ही में कांगड़ा में सीएम सुक्खू से पटवारी और कानूनगो का संघ मिला था, जहां पर सीएम ने भी स्टेड कैडर को लिए गए फैसले को वापस लेने से इंकार कर दिया था और कहा था कि हम लोग पटवारी और कानूनगो की प्रमोशन को प्रभावित नहीं होने देंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

39 तरह की सेवाएं ठप थीं

बीते 15 दिन से हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर थे और इससे तहसीलों में 39 तरह की सेवाएं ठप्प हो गई थी। पिछले माह सुक्खू सरकार ने पटवारी और कानूनगो का कैडर बदल दिया था, जिसके तहत पटवारी और कानूनगो को प्रदेश के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है। इससे पहले, पटवारी जिला कैडर होता था और एक ही जिले में इनकी नियुक्ति और ट्रांसफर होती थी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख