#अपराध
July 11, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े चरस तस्कर पति-पत्नी, सलाखों के पीछे बैठे युवकों ने बताया पता
युवकों से मिली थी 2 किलो 84 ग्राम चरस
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल पुलिस द्वारा के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत आए दिन नशा तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा सलाखों के पीछे बैठे तस्करों के रिकॉर्ड खंगाल रहे- बाहर घूम रहे उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है। यहां नूरपुर पुलिस टीम ने बीती 9 जुलाई को 32 मील के पास दो युवकों को 2 किलो 84 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस टीम ने अब पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दोनो युवकों से जब पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई- तो युवकों ने पुलिस को सुरताहड़ नूरपुर में रहने वाले पति-पत्नी का नाम लिया। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका
मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पुलिस गिरफ्त में हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 9 जुलाई को देर रात पुलिस टीम ने पठानकोट-मंडी NH पर 32 मील के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में दो युवक सवार थे- जिनके पुलिस टीम को देखकर होश उड़ गए।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली ती गाड़ी में से पुलिस टीम को 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा बरामद की गई इस खेप की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। पुलिस टीम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक आरोपी महज 20 साल का है। आरोपियों की पहचान-
पुलिस टीम द्वारा आरोपि पति और पत्नी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि ये लोग खेप किससे खरीदते थे और किसे बेचते थे। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में नशे का कारोबार करने वाले किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश होगा।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब महिलाएं भी इस अवैध व्यापार में लिप्त पाई जा रही हैं। नशा तस्करी का यह फैलता जाल न केवल समाज को बर्बाद कर रहा है, बल्कि युवाओं को अंधकारमय भविष्य की ओर भी धकेल रहा है। नशे का बढ़ता कारोबार विशेष रूप से हिमाचल के युवाओं के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। ड्रग्स की लत के कारण अपराधों में भी वृद्धि हो रही है, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।