#अपराध
July 11, 2025
हिमाचल के तीन युवकों से देहरादून में मिला 125KG विस्फोटक, हुए अरेस्ट- क्या था इनका टारेगट?
युवकों ने कार में छिपाए थे कई बड़े-बड़े डब्बे
शेयर करें:
शिमला/उत्तराखंड। उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऑल्टो कार की तलाशी के दौरान 125 किलो डायनामाइट समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है- जो बिना वैध अनुमति के इतना भारी विस्फोटक ले जा रहे थे।
घटना उस समय सामने आई जब त्यूणी थाना पुलिस नियमित वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑल्टो कार नंबर HP09C-9788 को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उससे कुछ डिब्बे बरामद हुए- जिसमें अलग-अलग तरह की विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।
पुलिस ने जब वाहन सवारों से इस विस्फोटक सामग्री के परिवहन के लिए आवश्यक कागजात मांगे, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हिमाचल के आरोपियों में से एक महज 19 साल का है। आरोपियों की पहचान-
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से ये चीजें बरामद की गई हैं-
125 किलो डायनामाइट और डेटोनेटर जैसे घातक विस्फोटक के साथ इन युवकों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अब यह जांच का विषय है कि ये विस्फोटक कहां से लाए गए थे, किसे पहुंचाए जाने थे, और क्या इनका इस्तेमाल किसी खनन कार्य के लिए किया जाना था या कोई गैरकानूनी मकसद था।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।