#अपराध
January 16, 2025
हिमाचल : दिन-दिहाड़े हो रही थी नशा तस्करी, 2 सगे भाइयों समेत चार अरेस्ट
तस्करों से अफीम और चिट्टे की खेप हुई बरामद
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौंसलें बुलंद होते जा रहे हैं। नशा तस्कर नशे सप्लाई करने के लिए नए-नए जुगाड़ लगा रहे हैं। मगर हिमाचल पुलिस द्वारा इन तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपियों से अफीम और चिट्टे की खेप भी बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में दो युवक सगे भाई हैं। चारों आरोपियों की उम्र 20 से 39 के बीच बताई जा रही है।
पहला मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने आज नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो सगे भाइयों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से आ रही स्कटी नंबर HP33D-4113 को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका।
पुलिस टीम को देखकर स्कूटी पर सवार दोनों युवक घबरा गए। इसी बीच स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने एक पॉलीथिन का लिफाफा नाली की तरफ फैंका। पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए लिफाफे को कब्जे में ले लिया। लिफाफे की जांच करने पर पुलिस टीम को उसमें से 4.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी युवक सगे भाई हैं और मंडी जिले के सुंदरनगर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP बिलासपुर मदन धीमान ने की है।
वहीं, दूसरा मामला कुल्लू की सैंज घाटी से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने लारजी पुल डैम के पास नाकाबंदी के दौरान दो लोगों को 135 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सैंज में धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज हुई है।
दोनों की मामलों में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस टीम का कहना है कि नशा तस्करों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।