#अपराध

January 16, 2025

हिमाचल में दो नामी बैंकों के साथ धोखाधड़ी, कर्ज लेकर 6 लोगों ने दिखाया ठेंगा

गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक मामलों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां गोल्ड लोन के नाम पर दो नामी बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इस घटना के बाद दोनों बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल है।

 

दोनों बैंकों के उच्च अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। बैंक अधाकारियों ने महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों बैंकों से करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

क्या है पूरा मामला?

UCO बैंक मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि पांच लोगों ने मिलकर बैंक से 55,45,500 रुपए का गोल्ड लोन लिया। इसके बाद आरोपियों को पैसे भुगतान करने के लिए बार-बार नोटिस दिया गया। मगर आरोपियों ने फिर भी पैसों का भुगतान नहीं किया। गुरप्रीत सिंह ने वासुदेव पाठक, चंद्र दास, बसंत लाल, अंकिता और विकास कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवायाा है।

गोल्ड लोन के नाम पर लिया कर्ज

वहीं, ICICI बैंक के मैनेजर मनीष शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि सुरेंद्र कालटा नाम के व्यक्ति ने सोना खरीदने के लिए बैंक से 3,83,400 रुपए का कर्ज लिया था। मगर उसने पैसे लौटाने की अंतिम तिथि तक भी पैसे वापस नहीं लौटाए। जबकि, बैक की तरफ से उसे बार-बार नोटिस भी भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़े: हिमाचल : बाइक चालक की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, घर पर इंतजार कर रहा था परिवार

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों बैंक अधिकारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने 6 आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 420 और 120B के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख