#अपराध

January 16, 2025

सैफ के घर में घुसपैठ, किए 6 वार- अस्पताल में 8 घंटे तक चली सर्जरी और...

घुसपैठिए से बहस के बाद हुआ सब

शेयर करें:

Saif Ali Khan

नई दिल्ली/ शिमला। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर पिछली रात एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। सैफ को गंभीर चोटों के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। हालांकि, अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

घुसपैठिए से बहस के बाद हमला

मुंबई पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में घुसा और नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और कुल 6 वार किए। इस हमले में सैफ को गर्दन और रीढ़ के पास गहरी चोटें आईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

सैफ की PR टीम का बयान

सैफ अली खान की PR टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि घर में चोरी की कोशिश की गई थी और सैफ के परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने मीडिया से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और बताया कि यह मामला पुलिस जांच के तहत है।

सैफ की चोटों के बावजूद स्थिति स्थिर

सूत्रों के मुताबिक, सैफ को छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से एक गहरी चोट उनकी गर्दन और रीढ़ के पास है। ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टर्स उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहब- जो सतलुज के तल से निकाल लाते हैं सूखी रेत

कैसे घुसा हमलावर? पुलिस जांच जारी

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि हमलावर ने किसी प्रकार से सीसीटीवी और चौकीदार की नजरों से बचकर घर में घुसने का तरीका निकाला। सैफ के घर में एक duct भी है, जिससे हमलावर के घर में घुसने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

दिल्ली में जन्मे, हिमाचल प्रदेश में पढ़े

मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान और बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था। हालांकि, उनकी शुरुआती शिक्षा हिमाचल प्रदेश के एक प्रतिष्ठित स्कूल से हुई। सैफ अली खान ने अपनी स्कूलिंग के पहले साल लॉरेंस स्कूल, सनावर से की, जो सोलन शहर के पास स्थित है और कसौली हिल्स के नजदीक बसा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो नामी बैंकों के साथ धोखाधड़ी, कर्ज लेकर 6 लोगों ने दिखाया ठेंगा

लॉरेंस स्कूल से की पढ़ाई

लॉरेंस स्कूल, सनावर देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित निजी बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है। यह स्कूल न सिर्फ भारत में बल्कि एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार किया जाता है। यहाँ सैफ ने अपनी शिक्षा प्राप्त की, जो उनके व्यक्तित्व और सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अनुभव रहा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख