#विविध
January 16, 2025
हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान
हिमाचल में लेडी डॉक्टर ने किया ऐसा कारनामा
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित नाहन मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर ने मरीज की जान बचाकर न केवल चिकित्सा क्षेत्र में अपनी निपुणता का प्रदर्शन किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। 37 वर्षीय पप्पू लीवर फेल्योर और फेफड़ों में पानी भरने जैसी गंभीर स्थिति से जूझ रहे थे।
बता दें कि उन्हें PGI चंडीगढ़ से यह कहकर लौटा दिया गया था कि अब उनका इलाज संभव नहीं है। लेकिन डॉ. अनिकेता शर्मा की टीम ने इलाज की दिशा में नई उम्मीद जगाई और उनकी जान बचाई। पत्नी पुष्पा आम्बवाला ने बताया कि 2 जनवरी को उनके पति की हालत काफी गंभीर हो गई थी। शरीर में सूजन और सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पाया कि पप्पू के लीवर में गंभीर समस्या है और फेफड़ों में पानी भर चुका है।
टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें PGI चंडीगढ़ भेजने की सलाह दी, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि अब कुछ नहीं किया जा सकता। हालांकि, इस निराशाजनक स्थिति में पप्पू की पत्नी ने डॉ. अनिकेता से संपर्क किया और 8 जनवरी को पप्पू को एक बार फिर नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर अनिकेता और उनकी टीम ने पप्पू का इलाज शुरू किया, जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार
पुष्पा ने बताया कि न केवल डॉ. अनिकेता ने उनके पति का सफल इलाज किया, बल्कि उन्होंने आर्थिक मदद भी प्रदान की। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुष्पा ने डॉक्टर अनिकेता और उनकी टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि डॉ. अनिकेता की मदद के बिना उनका पति आज जीवित नहीं होता।
वहीं, डॉ. अनिकेता ने इस अवसर पर लोगों से नशे से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि नशे के कारण लीवर पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और कई बार यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे शराब और अन्य मादक पदार्थों से दूर रहें ताकि उनकी सेहत सुरक्षित रहे।