#अपराध
August 30, 2025
हिमाचल: सड़क किनारे खड़ी कार में मिली नशे की बड़ी खेप, मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
अंतरराष्ट्रीय बाजार इस नशे की लाखों में है कीमत
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश एक तरफ जहां प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में नशा तस्करी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। सोलन जिले के कुनिहार क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध कार से 2.784 किलोग्राम चरस बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह मामला सोलन जिले की बडोर घाटी का है, जहां कुनिहार पुलिस थाने को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ छिपाए गए हो सकते हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कुदरत का कहर: नदी में समाया दो मंजिला भवन, सामान भी नहीं निकाल पाए
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि कार पूरी तरह बंद थी और उसके दरवाजे अंदर से लॉक थे। शक गहराने पर एक स्थानीय मैकेनिक को बुलाया गया, जिसकी मदद से कार का दरवाजा खोला गया। तलाशी लेने पर पुलिस को कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई 2.784 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इसके चालक व मालिक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसका गंतव्य कहां था।
यह भी पढ़ें : HPTDC के 13 होटलों की बंद हुई ऑनलाइन बुकिंग, क्या निजी हाथों में सौंपने की है तैयारी?
गौर करने वाली बात यह है कि हिमाचल प्रदेश इन दिनों भारी बारिश, भूस्खलन और सड़क धंसने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। ऐसे कठिन हालात में भी नशा तस्कर सक्रिय हैं और प्रदेश को नशे की गिरफ्त में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। यह घटना साफ इशारा करती है कि नशा माफिया पुलिस की नजर से बचकर अपने धंधे को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू बोले- हेलिकॉप्टर से निकाले जाएंगे श्रद्धालु, हर हाल में सुरक्षित घर पहुंचाएंगे
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि हिमाचल को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेखौफ हुए चोर, असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी बार की चोरी; लाखों का उड़ाया सामान
प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी की बढ़ती घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरे की घंटी हैं। ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई और जनभागीदारी ही इस बुराई पर काबू पाने का रास्ता है।