#अपराध

August 30, 2025

हिमाचल : बेखौफ हुए चोर, असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी बार की चोरी; लाखों का उड़ाया सामान

असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी बार चोरी

शेयर करें:

Police Security Lapse

बिलासपुर। देवभूमि कहे जाने हिमाचल प्रदेश में चोर-डकैतों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि, अब वह पुलिस की नाक के नीचे भी डाका डालने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है, जहां पुलिस अधीक्षक यानी एसपी आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।

असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी चोरी

 जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर का चंगर सेक्टर में चोरों ने देर रात एक सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और घर में रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक व घरेलू सामान चुरा ले गए।

 

यह भी पढ़ें : राहत सामग्री लेकर चंबा पहुंचे CM सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

इस बार अपराधियों ने फूड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप के आवास को निशाना बनाया। चिंताजनक पहलू यह भी है कि यह दूसरी बार है जब उनके घर में चोरी हुई है। इससे पहले भी उनके सरकारी आवास पर वारदात हो चुकी थी, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले और बढ़ गए हैं।

सरकारी अधिकारी सकते में

चंगर सेक्टर में अधिकतर सरकारी अधिकारी और चिकित्सक रहते हैं। इसके बावजूद चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आई है। कुछ महीने पहले भी चिकित्सकों के आवासों पर चोरी की वारदात हुई थी। स्थानीय लोग बताते हैं कि इलाके में पुलिस गश्त नाममात्र की है और रात के समय सुरक्षा व्यवस्था बेहद ढीली रहती है।

 

यह भी पढ़ें : सीएम का तंज: आपदा ने तबाह कर दिया हिमाचल, पर केंद्र की झोली से नहीं निकला विशेष राहत पैकेज

 

पीड़ित अधिकारी महेश कश्यप ने घटना की शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरियों से न सिर्फ सरकारी अधिकारी बल्कि आम लोग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, रात्रिकालीन गश्त को मजबूत किया जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो।

कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

उधर, डीएसपी मदन धीमान ने जानकारी दी कि, चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख