#हादसा

August 30, 2025

हिमाचल में कुदरत का कहर: नदी में समाया दो मंजिला भवन, सामान भी नहीं निकाल पाए

जवानों ने समय रहते बचाई जान, पर आंखों के सामने बह गया सबकुछ

शेयर करें:

Chamba Building

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी और चुराह उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते भूस्खलन और नदी-नालों में उफान का सिलसिला जारी है, जिससे क्षेत्र में तबाही के दृश्य सामने आ रहे हैं। इसी बीच चंबा की सियूल बीयर साइट से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बहुमंजिला भवन महज कुछ ही मिनटों में सियूल नदी की तेज धार में समा गया।

सामान के साथ नदी में समा गई बिल्डिंग

इस भवन में सीआईएफ के सात जवान तैनात थे, जो वहां अस्थायी रूप से रह रहे थे। गनीमत यह रही कि बारिश के बढ़ते खतरे को समय रहते भांपकर सभी जवानों ने भवन खाली कर दिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, उन्हें इतनी जल्दी निकलना पड़ा कि अपना सामान तक नहीं समेट पाए। जवानों ने शुरुआत में भवन से जरूरी सामान निकालने की कोशिश की, पर नदी की लहरों का रौद्र रूप देखकर उन्हें भी पीछे हटना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें : HPTDC के 13 होटलों की बंद हुई ऑनलाइन बुकिंग, क्या निजी हाथों में सौंपने की है तैयारी?

डंगा गिरने के कुछ ही मिनट में भवन भी गिरा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवन से जुड़ा डंगा सबसे पहले पानी में समा गया और उसके कुछ ही मिनटों बाद दो मंजिला पूरा भवन नदी में गिर गया। तेज बहाव ने पूरे ढांचे को खिलौने की तरह अपने साथ बहा लिया। यह भयावह मंजर एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू बोले- हेलिकॉप्टर से निकाले जाएंगे श्रद्धालु, हर हाल में सुरक्षित घर पहुंचाएंगे

क्या बोले प्रशासनिक अधिकारी

स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भवन और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह तबाह हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं। चंबा जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में कहर मचाया है। चुराह और सलूणी जैसे ऊपरी इलाकों में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें व पुल भी खतरे की जद में हैं।

 

यह भी पढ़ें : राहत सामग्री लेकर चंबा पहुंचे CM सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नदी नालों की तरफ ना जाएं लोग

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें। एनडीआरएफ और पुलिस बल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेखौफ हुए चोर, असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी बार की चोरी; लाखों का उड़ाया सामान

 

यह घटना इस बात की चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदाओं को हल्के में लेना घातक साबित हो सकता है। सीआईएफ जवानों ने भले ही समय रहते अपनी जान बचा ली हो, लेकिन आंखों के सामने अपने आशियाने और सामान को यूं नदी में बहते देखना बेहद पीड़ादायक अनुभव रहा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख