#विविध
August 30, 2025
HPTDC के 13 होटलों की बंद हुई ऑनलाइन बुकिंग, क्या निजी हाथों में सौंपने की है तैयारी?
आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम यानी HPTDC ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब निगम पहले से ही घाटे और वित्तीय संकट से जूझ रहा है। निगम का यह फैसला आगामी 1 नवंबर से लागू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, HPTDC में अंदरखाते करीब 14 होटलों को निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा, हिमाचल हाईकोर्ट पहले ही घाटे में चल रहे 18 होटलों को बंद करने के आदेश दे चुका है। ऐसे में अब 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का निर्णय और भी सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू बोले- हेलिकॉप्टर से निकाले जाएंगे श्रद्धालु, हर हाल में सुरक्षित घर पहुंचाएंगे
HPTDC के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने सभी होटल कांप्लेक्स प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि 1 नवंबर से पहले की गई एडवांस बुकिंग का समुचित प्रबंधन किया जाए और मेहमानों को इस बदलाव की जानकारी दी जाए, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
पर्यटन निगम का मानना है कि यह कदम प्रबंधन को और अधिक व्यवस्थित बनाने और मेहमानों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से उठाया गया है। निगम ने अपने सभी विपणन कार्यालयों को भी इसकी जानकारी भेज दी है और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : राहत सामग्री लेकर चंबा पहुंचे CM सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वर्तमान में HPTDC का सालाना कारोबार लगभग 109 करोड़ रुपये का है, जबकि निगम पर करीब 168 करोड़ रुपये की उधारी अभी बाकी है। वहीं, 40 करोड़ रुपये की देनदारियां भी चुकाई जा चुकी हैं। इस आर्थिक दबाव के बीच 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का फैसला कई लोगों को चौंकाने वाला लग रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेखौफ हुए चोर, असिस्टेंट कमिश्नर के घर में दूसरी बार की चोरी; लाखों का उड़ाया सामान
निगम के इस निर्णय को लेकर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग और आम पर्यटक दोनों ही हैरानी जता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में निगम इस फैसले से पर्यटन कारोबार को कैसे प्रभावित करता है।