#अपराध

November 14, 2025

हिमाचल में बढ़ा तनाव : युवकों ने मचाया हुड़दंग- दो समुदायों की झड़प में 6 अरेस्ट

करीब 20 से 25 युवक बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर सवार होकर मोहल्ले में पहुंचे

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के शांत माने जाने वाले चंबा शहर में दो समुदायों के युवाओं के बीच हुई झड़प ने न केवल माहौल गरमाया। बल्कि पूरे शहर को रातभर अशांत और अगले दिन सुबह ठप कर दिया। मामला मंदिर जा रहे तीन युवकों पर हुए हमले और देवी-देवताओं के अपमान से जुड़ा है, जिसने स्थानीय लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया।

मंदिर जाते तीन युवकों पर हमला

बुधवार शाम करीब 5:30 बजे, सुराड़ा मोहल्ला उस समय दहशत में आ गया जब एक समुदाय के 20–25 युवक बिना नंबर की बाइकों पर सवार होकर इलाके में पहुंचे। आरोप है कि इन युवकों ने रास्ते में मंदिर जा रहे तीन लड़कों को घेरकर अचानक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : HRTC पेंशनरों ने सुक्खू सरकार को दी सीधी चेतावनी, बीवी-बच्चों संग सड़क पर उतर करेंगे...

देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा

हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि तीसरा युवक किसी तरह मौके से निकल गया। घायलों ने आरोप लगाया कि हमलावर हथियार लहरा रहे थे और मारपीट के दौरान देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

पुलिस की शुरुआती कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अश्मीत खान सहित पांच अन्य युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्थडे पार्टी का झांसा देकर होटल ले गया युवक, 16 साल की लड़की को बनाया शिकार

बाइक पर आए 25-30 युवक

DSP रंजन शर्मा का कहना है कि कुल 25–30 युवकों की संलिप्तता सामने आई है और सभी को शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने झड़प में इस्तेमाल की गई बाइक और ऑल्टो कार को भी रिकवर कर लिया है, जिससे जांच और आगे बढ़ी है।

शाम को तनाव-लोगों ने पुलिस चौकी घेर ली

हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों में गुस्सा फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों लोग सिटी पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति तब बिगड़ी जब भीड़ ने पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी को चौकी के अंदर ही पीटने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पुलिसवालों पर चला 'डंडा'- 8 को किया सस्पेंड, EVM से जुड़ा है मामला

पुलिस और भीड़ में धक्का-मुक्की

पुलिस और भीड़ के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया। इसके बावजूद गुस्साई भीड़ तीन घंटे तक चौकी के बाहर सड़क पर बैठी रही। उनका कहना था कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे चौकी नहीं छोड़ेंगे।

रात 11 बजे तक प्रदर्शन- अफसर मौके पर पहुंचे

स्थिति गंभीर होती देख SP विजय सकलानी और ASP हितेश लखनपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को कानून के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर देर रात लगभग 11 बजे भीड़ शांत हुई। हालांकि, यह शांति कुछ ही घंटों तक टिकी। अगली सुबह निकलते ही गुस्सा फिर से भड़क उठा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड का अलर्ट : कई इलाकों में तापमान लुढ़का, छाया घना कोहरा

चक्का जाम- चार घंटे तक बंद रही सड़कें

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह चक्का जाम कर दिया। मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया और शहर में चार घंटे से ज्यादा समय तक सामान्य गतिविधियां ठप रहीं।

हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई हो

प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग थी कि हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करो और धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करो। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया कि FIR में धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराएं भी जोड़ी जा रही हैं और किसी आरोपित को छोड़ा नहीं जाएगा। आश्वासनों के बाद लोगों ने चक्का जाम खत्म किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेलगाम ट्राले ने कुचला बाइक सवार- मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, लोगों ने किया हंगामा

घायल युवकों का अस्पताल में इलाज जारी

इस हमले में घायल हुए दो युवकों को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इनमें अभिषेक नामक युवक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बयान लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

शहर में तनाव लेकिन स्थिति नियंत्रण में

चंबा में फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की अफवाह या नई झड़प न हो। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है और किसी भी समुदाय को डरने या अफवाहों से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख