#हादसा

November 14, 2025

हिमाचल : बेलगाम ट्राले ने कुचला बाइक सवार- मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, लोगों ने किया हंगामा

लोगों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाज

शेयर करें:

Paonta Sahib Himachal Police

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। पांवटा साहिब में बागरन रोड पर शिवपुर के पास पेश आए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया।

ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर

रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य भावुक और भयावह था, जिसके बाद इलाके में गुस्सा फैल गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड का अलर्ट : कई इलाकों में तापमान लुढ़का, छाया घना कोहरा

युवक की मौके पर ही मौत

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई, लेकिन लोगों का आरोप है कि करीब एक घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देरी से नाराज भीड़ का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने सड़क पर ही विरोध शुरू कर दिया।

लोगों ने किया चक्कम जाम

मृत बाइक सवार का शव सड़क पर रखकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे बागरन रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई यात्री और वाहन चालक घंटों फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पुलिसवालों पर चला 'डंडा'- 8 को किया सस्पेंड, EVM से जुड़ा है मामला

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक

स्थिति तनावपूर्ण होती देख स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ गुस्से में थी और किसी आश्वासन को सुनने के लिए तैयार नहीं थी।

शांति बनाए रखने की अपील

विधायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, साथ ही कहा कि ट्राले चालक और हादसे के लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रालों की बेलगाम रफ्तार किसी बड़े खतरे से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की देव संस्कृति: किसी देवता को चढ़ती शराब, केई भुने हुए जौ से ही हो जाते प्रसन्न

टल सकता था हादसा

लोगों ने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी गई, लेकिन न तो स्पीड कंट्रोल पर काम हुआ और न ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।

दोषी को दी जाए कठोर सजा

देर रात 10:30 बजे तक विरोध जारी रहा और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई कि बागरन रोड पर भारी वाहनों की गति पर तुरंत नियंत्रण लगाया जाए और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख