#अपराध
October 16, 2025
हिमाचल पुलिस को देख घबराया युवक, तलाशी लेने पर जेब से मिली चिट्टे की खेप- हुआ अरेस्ट
पुलिस टीम ने नाके पर गिरफ्तार किया कुख्यात तस्कर
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के तहत आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से चिट्टे की खेप बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात नूरपुर पुलिस टीम ने माजरा नौशहरा चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां से गुजर रहे एक युवक को तलाशी के लिए रोक लिया। पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए और पुलिस जवानों ने नजरें चुराने लगा।
पुलिस को देखकर युवक घबराने लगा- जिससे पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ। इसी शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली- तो तलाशी के दौरान युवक के पास से पुलिस टीम ने 20.09 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की।
पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ चीकू के रूप में हुई है- जो कि माजरा गांव, कांगड़ा का रहने वाला है। जांच में पाया गया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और वो क्षेत्र का एक कुख्यात नशा तस्कर है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये खेप कहां से खरीद कर लाया था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। उन्होंने कहा कि इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में नशे की बड़ी खेप अक्सर बाहरी राज्यों से लाई जा रही है। धीरे-धीरे प्रदेश के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे समाज में चिंता बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं हैं। समाज, परिवार और अभिभावकों को भी जागरूकता की दिशा में कदम उठाने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस बुरी लत से बचाया जा सके।