#अपराध
July 27, 2025
हिमाचल : ब्यास नदी किनारे मिली बिना सिर की देह- नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
रेत में धंसी हुई थी महिला की देह
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई हादसे पेश आ रहे है। ऐसे में बहुचर्चित कुंजेश्वर महादेव मंदिर के समीप ब्यास नदी से बरामद आधे शव का लम्बागांव पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि लंबागांव पुलिस को ब्यास नदी में अज्ञात महिला का आधा शव मिला था। शव 22 जुलाई को कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास ब्यास नदी में रेत में धंसा हुआ था। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था और गर्दन से ऊपर का भाग व कमर के नीचे का भाग नहीं था।
महिला के शव को टांडा मेडिकल कॉलेज में में रखा गया था। जिसकी रिपोर्ट 4 दिन बाद के लिए कही थी। उधर, पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए TMC में सुरक्षित रखा गया ताकि शव का पता लगाया जा सके। ऐसे में पुलिस द्वारा ऊपरी हिमाचल ब्यास किनारे लगते थानों में इसकी सूचना दी थी, लेकिन 4 दिन बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति शव की पहचान के लिए आगे नहीं आया और पुलिस ने अज्ञात महिला के आधे शव का नियमानुसार कार्रवाई पूरी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की पुष्टि ASI अशोक कुमार द्वारा की गई। इसी बीच, अनुमान लगाया जा रहा है कि मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में आई आपदा के कारण यह शव ऊपरी क्षेत्रों से बह कर आया होगा।