#हादसा
July 27, 2025
हिमाचल : स्कूल जा रहे टीचरों की गाड़ी नदी में गिरी- एक को बहा ले गया पानी, दूसरा अस्पताल में भर्ती
बढ़ियारा पुल के पास हुआ हादसा, दोनों शिक्षक देवीधार स्कूल में थे तैनात
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चिड़गांव-रोहड़ू मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बढ़ियारा पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई। कार में सवार दो शिक्षकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र गांव घरशाल देवीधार के रूप में हुई है, जबकि घायल हितेंद्र पुत्र मिचर सैन गांव डिस्वानी का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है। दोनों शिक्षक देवीधार स्कूल में कार्यरत थे और संभवतः ड्यूटी पर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार रोहड़ू से बड़ियारा की ओर जा रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधी नदी में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हितेंद्र को नदी से बाहर निकालकर रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे शिमला रेफर किया गया।
संजीव कुमार को नदी ने काफी दूर तक बहा दिया था। लोगों ने उसे काफी कोशिशों के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहीं, लोगों ने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने वहां पहुंच राहत कार्य शुरू किया और संजीव का शव बरामद किया।
SDPO रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद संजीव का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।