#अपराध
July 27, 2025
हिमाचली ने 'इश्कबाजी' में गंवाए 33 लाख, टेलीग्राम पर हुई थी लड़की से दोस्ती
बिलासपुर के व्यक्ति से 33 लाख की ऑनलाइन ठगी, हैनटैक शेयर मार्केट का था झांसा
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। बता दें कि यहां एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर लड़की से दोस्ती भारी पड़ गई।
शिकायकर्ता ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले टेलीग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। समय के साथ दोस्ती ज्यादा गहरी हो गई थी। जिसके बाद शातिर महिला ने उसके पैसे हैनटैक मार्किट में इंवैस्ट करवाना शरु कर दिए जो टेलीग्राम के माध्यम से सांचालित हो रहे थे।
यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी को काले झंडे दिखाने पर सियासत तेज :65 लोगों पर FIR, कांग्रेस कार्यकर्ता को भी लपेटा
पुलिस को दी जानकारी में शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसने शेयर मार्किट में करीब 33 लाख रुपए इन्वैस्ट किए थे। लेकिन उसे जब प्रतीत हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत मिलने के बाद साइबर सैल के SP दिनेश शर्मा ने कहा कि इसे NCRP पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। आगामी कार्रवाई के लिए इस शिकायत को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सेंट्रल रेंज मंडी के लिए भेज दिया गया है। धोखाधड़ी की राशि होल्ड करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बनकर घुसा 'गुंडा' : ड्राइवर पर चलाए लात-घुसे, वर्दी तक फाड़ी
उधर, DIG साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि बार-बार लोगों से अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी प्रलोभन व बहकावे में न आएं, लेकिन लोग फिर भी जालसाजों के झांसे में फंस जाते हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक दस्तावेज, ओटीपी, पासबुक या एटीएम कार्ड न सौंपें। किसी भी बैंक से जुड़े कार्य के लिए सीधे बैंक शाखा में जाकर जानकारी लें। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहें ।