#हादसा

July 29, 2025

हिमाचल : नैना देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, दो मासूमों समेत 4 ने तोड़ा दम

पिकअप गाड़ी में बच्चों-महिलाओं समेत 26 लोग थे सवार

शेयर करें:

Punjab Pilgrims

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर श्री नैना देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में लगभग 26 लोग सवार थे। इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।

नहर में गिरी पिकअप

इस भयानक हादसे में तीन-चार लोग नहर में लापता हो गए हैं। हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में मारे गए बच्चों में से एक महज डेढ़ साल की बच्ची है। जबकि, दूसरा मृतक 8 साल का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दिनदहाड़े चली ताबड़तोड़ गो*लियां-सैलून में घुसे बाइक सवारों ने युवक को बनाया निशाना

नैना देवी से लौट रहे थे श्रद्धालु

आपको बता दें कि ये भयानक हादसा पंजाब के लुधियाना में देर रात करीब 2 बजे जगेड़ा नहर पुल मलेरकोटला रोड पर पेश आया है। पिकअप में सवार सभी लोग नैना देवी मंदिर से दर्शन कर वापस अपने गांव मानकवाल लौट रहे थे।

4 की मौत, 4 लापता

बताया जा रहा है कि एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप नहर में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 4 लोग नहर में लापता हो गए हैं। हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : सावन का तीसरा सोमवार : पांडवों से जुड़ा है हिमाचल के इस शिव मंदिर का इतिहास

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मानकवाल गांव के रहने वाले थे। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान-

  • जरनैल सिंह (52)
  • मंजीत कौर (58)
  • सुखमन कौर (डेढ़ साल)
  • आकाशदीप सिंह (8)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबे पति के जिंदा मिलने की आस में पत्नी, 36 घंटों से लापता है आशीष

घायलों की पहचान

हादसे में घायल हुए सभी लोग हुसैनपुरा के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-

  • सरबजीत कौर
  • सुरिंदर सिंह
  • जसविंदर कौर
  • सरबजीत कौर
  • स्वर्णजीत कौर
  • भाग सिंह
  • काका सिंह
  • कमलजीत कौर
  • संदीप कुमार

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सेब सीजन के बीच बढ़े नशा तस्करी के मामले- 400 चिट्टेरियों को किया गिरफ्तार

ओवरलोड थी पिकअप गाड़ी

हादसे के वक्त गाड़ी में सवार लोगों का कहना है कि पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी- जिस कारण ओवरटेक करते हुए ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी नहर में गिर गई। ये सभी लोग बीती 26 जुलाई को नैना देवी के दर्शन करने पंजाब से हिमाचल गए थे।

गलत दिशा से आ रही थी गाड़ी

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना पहुंचाया। साथ ही लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि गाड़ी गलत साइड से आ रही थी। जिस कारण पिकअप ओवरटेक करते हुए खाई में गिर गई। मगर अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख