#अपराध
September 30, 2025
हिमाचल: पकड़ा गया ब*म से उड़ाने की धम*की भेजने का मास्टरमाइंड; कई राज्यों में फैला है नेटवर्क
डीसी ऑफिस को ईमेल से भेजी थी बम से उड़ाने की धमकी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ महीनों से सचिवालय, उपायुक्त कार्यालयों और एसपी दफ्तरों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही थीं। इन धमकी भरे मेल और संदेशों ने प्रदेश प्रशासन व पुलिस को बार.बार अलर्ट मोड पर ला खड़ा किया था। अब आखिरकार कुल्लू पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर इस सिलसिले का पर्दाफाश कर दिया है।
2 मई 2025 को कुल्लू उपायुक्त कार्यालय को ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन की अगुवाई में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। महीनों तक चली तकनीकी और डिजिटल जांच के बाद पुलिस उस शातिर अपराधी तक पहुंची, जो लंबे समय से विभिन्न राज्यों में दहशत फैला रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरने लगी थी HRTC बस, चालक के एक फैसले ने बचा ली कई जिंदगियां
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर नई दिल्ली के रूप में हुई। उसे अगस्त 2025 में मैसूर पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब कुल्लू पुलिस ट्रांजिट रिमांड के जरिए उसे कुल्लू लाई है। अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है ताकि मामले की पूरी तह तक पहुंचा जा सके।
जांच अधिकारियों ने धमकी भरे मेल की जड़ तक जाने के लिए आधुनिक तकनीकी साधनों का सहारा लिया। पुलिस ने खुलासा किया कि इस मेल को भेजने में जिन मोबाइल फोन का उपयोग हुआ, वे मैंगलोर और बेंगलुरु से बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये दोनों डिवाइस कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी किए गए थे। इन्हीं तकनीकी सुरागों ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिन होगा ऐलान; सीएम-डिप्टी सीएम जाएंगे दिल्ली
गिरफ्तार नितिन शर्मा कोई नया चेहरा नहीं है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड कई राज्यों में फैला हुआ है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में भी वह सरकारी व सार्वजनिक संस्थानों को फर्जी धमकियां भेजने के मामलों में शामिल रहा है। कुल्लू पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है या वह अकेले ही इन अपराधों को अंजाम दे रहा था।
यह भी पढ़ें : जयराम का तंज: कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रही जनता, सुख की सरकार से दुखी हो चुके हैं लोग
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में किसी न किसी अहम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। कभी सचिवालय तो कभी उपायुक्त और एसपी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिल रही थी। इन घटनाओं ने पूरे प्रदेश के सुरक्षा तंत्र को झकझोर कर रख दिया था। अब इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि प्रदेश के अन्य जिलों में बम की धमकी इसी आरोपी ने दी थी, या कोई और गिरोह भी इसमें शामिल है।
यह भी पढ़ें : अपनी रानी को लेकर रामपुर पहुंचे विक्रमादित्य, पारम्परिक रीति रिवाज के साथ किया गृह प्रवेश
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि यह गिरफ्तारी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आरोपी का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इससे जुड़ी अन्य कड़ियों का भी खुलासा किया जाएगा।