#राजनीति

September 29, 2025

जयराम का तंज: कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रही जनता, सुख की सरकार से दुखी हो चुके हैं लोग

केंद्र और हिमाचल की जनता के बीच दीवार बनी सुक्खू सरकार

शेयर करें:

jairam thakur cm sukhu

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ने को लेकर सियासत तेज हो गई है। सीमेंट पर जीएसटी घटाए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगा दियाए जिससे एक बैग सीमेंट की कीमत 6 रुपये तक बढ़ गई है। इस फैसले को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने.सामने आ गए हैं।

जयराम ठाकुर ने घेरी सुक्खू सरकार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह निर्णय जनता की परेशानियों को और बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को राहत देने के लिए सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया। यह ऐतिहासिक फैसला गरीबों और आम लोगों के हित में लिया गया था। लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगाकर उस राहत को बेअसर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य के लिए लक्की साबित हुई अमरीन: शादी होते ही मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि, लंदन में होंगे सम्मानित

रोजगार का वादा कर संस्थान बंद कर रही सरकार

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार ने अब युक्तिकरण के नाम पर हजारों पद ही समाप्त कर दिए हैं और 2000 से अधिक संस्थान बंद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता अब यह महसूस करने लगी है कि कांग्रेस को सत्ता में लाकर बड़ी भूल कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता: करोड़ों का चिट्टा पकड़ा, अब तक की सबसे बड़ी खेप

सीमेंट के दाम बढ़ा दिए

सीमेंट के दाम बढ़ने का मुद्दा अब राष्ट्रीय राजनीति में भी गूंज उठा है। हाल ही में बिहार में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल की सुक्खू सरकार पर सीमेंट महंगा करने को लेकर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने कहा कि जहां केंद्र सरकार जनता को राहत देने के लिए लगातार कदम उठा रही हैए वहीं हिमाचल की सरकार उल्टा बोझ डालने का काम कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ाने हिमाचल दौरे पर आ रहे जेपी नड्डा, जानें कब

 

सीमेंट महंगा होने पर विपक्ष का कहना है कि इससे निर्माण कार्य प्रभावित होंगे और आम जनता पर सीधा बोझ पड़ेगा। अब देखना यह है कि बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच प्रदेश सरकार अपने इस फैसले पर अडिग रहती है या फिर जनता को राहत देने के लिए कोई नया कदम उठाती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख