#विविध
September 29, 2025
अपनी रानी को लेकर रामपुर पहुंचे विक्रमादित्य, पारम्परिक रीति रिवाज के साथ किया गृह प्रवेश
रामपुर में विक्रमादित्य और अमरीन का भव्य स्वागत
शेयर करें:
रामपुर बुशहर (शिमला)। हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं नगर नियोजन मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी पत्नी डॉ अमरीन कौर के साथ आज सोमवार को पहली बार शादी के बाद अपने गृह क्षेत्र रामपुर पहुंचे। नवविवाहित जोड़े के स्वागत के लिए नगरवासियों और समर्थकों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। सुबह से ही नगर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार सजे थे और लोग पारंपरिक परिधानों में उनका इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही मंत्री का काफिला रामपुर में प्रवेश किया, ढोल-नगाड़ों, शहनाइयों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज से वातावरण उल्लासमय हो गया। महिलाओं ने विवाह गीत गाकर और मंगलाचरण के साथ नवदंपति का अभिनंदन किया। स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं और हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की यादें ताजा कीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिन होगा ऐलान; सीएम-डिप्टी सीएम जाएंगे दिल्ली
राजदरबार में विशेष गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर नवदम्पति के सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान पटाखों की गूंज और वाद्ययंत्रों की धुनों ने माहौल को और अधिक उत्सवमय बना दिया। रामपुर में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में दिनभर जश्न और उल्लास का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें : जयराम का तंज: कांग्रेस को सत्ता सौंप पछता रही जनता, सुख की सरकार से दुखी हो चुके हैं लोग
आगामी कार्यक्रमों के तहत मंत्री विक्रमादित्य सिंह 30 सितंबर को तकलेच में आपदा प्रभावित सड़कों का निरीक्षण करेंगे, झाकड़ी में एक जिम का उद्घाटन करेंगे और सराहन स्थित भीमा काली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। 1 अक्टूबर को वे गानवी में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे और 2 अक्टूबर को सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को शिमला के टुटू में रावण दहन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। रामपुर वासियों के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा जब परंपरा और संस्कृति की धरोहर के बीच उन्होंने अपने मंत्री और उनकी धर्मपत्नी का भव्य स्वागत किया।