#अपराध
September 15, 2025
हिमाचल: पोती की शादी का सामान लेने गए दादा की कट गई जेब, चोरी हुए 50 हजार रुपए
बुजुर्ग ने पोती की शादी के लिए जोड़े थे पैसे, बस में जेब कटने की आशंका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पोती की शादी का सामान लेने के लिए बाजार आया था। लेकिन इससे पहले कि वह सामान खरीदता, उसके पैसे ही किसी जेबकतरे ने लूट लिए। इस घटना से बुजुर्ग काफी आहत हो गया है। यह घटना इस बात का भी संकेत है कि हिमाचल की राजधानी शिमला में अब जेबकतरे पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।
दरअसल यह घटना आज सोमवार की ही बताई जा रही है। घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। घटना शहर के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में सामने आई है, जहां पीड़ित खरीदारी करने पहुंचा था। पुलिस को आशंका है कि शहर में एक प्रशिक्षित जेबकतरे गिरोह काम कर रहा है, जो विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना रहा है।
यह भी पढ़ें : विमल नेगी मामले में CBI को झटका : नहीं मिला 5 दिन का रिमांड, आरोपी पंकज ने लगाई बेल याचिका
पीड़ित बुजुर्ग जो मुंडाघाट क्षेत्र का निवासी है ने बताया कि वह अपनी पोती की शादी के लिए कई महीनों से पैसे इकट्ठे कर रहा था। सोमवार को वह खरीदारी के इरादे से शिमला आया। संजौली बाईपास से लक्कड़ बाजार तक की यात्रा उसने एक निजी बस से की। बस में भारी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उसकी सदरी की अंदरूनी जेब को बड़ी सफाई से काट डाला और उसमें रखे 50 हजार रुपये निकाल कर ले गया। उसकी अन्य जेब में 10 हजार रुपये और थे, जो सुरक्षित रहे। घटना की जानकारी तब हुई जब बुजुर्ग दुकान में भुगतान करने गया और उसने जेब में हाथ डाला, तो वहां केवल कटी हुई जेब और खालीपन मिला।
यह भी पढ़ें : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, जिस घर बजने थे जश्न के ढोल, वहां से निकली अर्थी
शिमला पुलिस ने मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। लक्कड़ बाजार चौकी में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस इस आशंका को खारिज नहीं कर रही कि शहर में कोई प्रशिक्षित जेबकतरे गिरोह सक्रिय हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार जेब इतनी सफाई से काटी गई थी कि यह काम किसी आम चोर का नहीं लग रहा। पुलिस को शक है कि यह बाहरी राज्यों से आए पेशेवर चोरों का काम हो सकता है।
यह भी पढ़ें : अनुराग का तंज: अपने अंदर झांक कर देखे कांग्रेस, उनके अपने ही अंतर्मन से दे रहे भाजपा को समर्थन
घटना के बाद पुलिस ने लक्कड़ बाजार, बस स्टॉप्स और अन्य व्यस्त क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बसों में CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में 300 जॉब ट्रेनी की नियुक्ति सहित पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सभी बड़े फैसले
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, विशेषकर जब वे नकद राशि लेकर चल रहे हों। जेब में भारी रकम रखने के बजाय बैग या अन्य सुरक्षित माध्यमों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।