#अपराध
September 15, 2025
विमल नेगी मामले में CBI को झटका : नहीं मिला 5 दिन का रिमांड, आरोपी पंकज ने लगाई बेल याचिका
अदालत में दायर की जमानत याचिका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को हिरासत में लिया है। आज सोमवार को आरोपी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बतौर रिपोर्टर्स, सीबीआई की टीम ने रविवार 14 सितंबर की दोपहर बिलासपुर जिले के घुमारवीं से पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया। इसके बाद सोमवार को उन्हें शिमला की सीबीआई अदालत में पेश किया गया। एजेंसी ने अदालत से पांच दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन न्यायालय ने केवल एक दिन की रिमांड को ही मंजूरी दी। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को दोपहर तीन बजे होगी।
यह भी पढ़ें : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, जिस घर बजने थे जश्न के ढोल, वहां से निकली अर्थी
निलंबित एएसआई पंकज शर्मा पर आरोप है कि जब इंजीनियर विमल नेगी का शव बरामद हुआ था, तब उन्होंने मौके से एक पेनड्राइव उठाकर उसमें छेड़छाड़ की। सीबीआई का कहना है कि यह पेनड्राइव इस केस से जुड़े अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूतों में से एक है। एजेंसी के मुताबिक, आरोपी नेगी की मौत से जुड़े तथ्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें : अनुराग का तंज: अपने अंदर झांक कर देखे कांग्रेस, उनके अपने ही अंतर्मन से दे रहे भाजपा को समर्थन
आरोपी के वकील पीयूष वर्मा ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। उनका कहना है कि सीबीआई की ही पूर्व रिपोर्टों में यह उल्लेख था कि पंकज शर्मा की तत्काल आवश्यकता एजेंसी को नहीं है। इसके बावजूद अचानक गिरफ्तारी क्यों की गई, इस पर सवाल खड़ा होता है। अब जमानत याचिका पर सुनवाई भी मंगलवार को ही होगी।
गौरतलब है कि, 10 मार्च से लापता चल रहे HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव बाद में बिलासपुर जिले की गोबिंद सागर झील से बरामद हुआ था। इस घटना ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी।
यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में 300 जॉब ट्रेनी की नियुक्ति सहित पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सभी बड़े फैसले
मृतक की पत्नी किरण नेगी ने तत्कालीन एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देशराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। उनकी शिकायत के आधार पर न्यू शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया।