#राजनीति

September 15, 2025

अनुराग का तंज: अपने अंदर झांक कर देखे कांग्रेस, उनके अपने ही अंतर्मन से दे रहे भाजपा को समर्थन

युवाओं को बनाएंगे बेहतर खिलाड़ी

शेयर करें:

Anurag Thakur

हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। खासकर राहुल गांधी के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस चुनाव में बार-बार पराजित होती है, वैसे ही इनके बड़े-बड़े दावे भी "टाय-टाय फुस्स" साबित होते हैं।

कांग्रेस के धमाके बेअसर

अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा  “कभी कहते हैं भूकंप आएगा, कभी एटम बम आएगा, कभी हाइड्रोजन बम आएगा लेकिन हर बार नतीजा शून्य ही निकलता है। कांग्रेस के धमाके भी उसी तरह बेअसर हो जाते हैं, जैसे उनके चुनावी वादे।”

 

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में 300 जॉब ट्रेनी की नियुक्ति सहित पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

 

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली क्यों उठाती है, जबकि देश पर 60 साल राज करने के बावजूद खुद अपनी नाकामियों से बाहर नहीं निकल पा रही है।

वक्फ बोर्ड कानून पर बयान

वक्फ बोर्ड को लेकर हाल ही में आए फैसले का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भाजपा सरकार ने जो नया कानून बनाया है, वह मुस्लिम समुदाय के हित में है। उन्होंने दावा किया कि यह कानून दुनिया के सबसे बेहतरीन कानूनों में से एक है और अब इसकी संपत्तियों का लाभ केवल चुनिंदा लोगों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेगा।

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी तक हिमाचल के छिंज मेलों में बाहरी राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेकर बड़ी कमाई करते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हिमाचल के अपने खिलाड़ी मजबूत बनें। अगर सभी छिंज समितियां मिलकर अच्छे अखाड़े और मंच तैयार करें तो प्रदेश से ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जो ओलंपिक तक में मेडल जीत सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरी पिकअप, एक साथ 5 लोगों की थम गई सांसें; 2 की हालत गंभीर

 

अनुराग ठाकुर ने युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करते हुए घोषणा की कि, प्रदेश में छिंज समितियों के सहयोग से विभिन्न जिलों में दो-दो खेल अकादमियां खोली जाएंगी। इन अकादमियों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, रहने और खाने की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

एनएच-3 के काम में तेजी लाने के निर्देश

हमीरपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (फेज-3) के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि आगामी तीन महीनों में यह कार्य पूरा किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। लगातार बारिश के कारण काम में बाधा आई थी, लेकिन अब जल्द ही सड़क को सुचारु यातायात के लिए तैयार किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख