#अपराध
October 19, 2025
हिमाचल: दिवाली से पहले बुझ गया घर का चिराग, बावड़ी की छत पर मिली 25 वर्षीय युवक की देह
नशे की ओवरडोज से जान जाने की आशंका ! परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश मं रंग.बिरंगी रौशनी और खुशियों के पर्व दिवाली से एक दिन पहले ही एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। 25 साल के एक युवक का शव बावड़ी की छत पर पड़ा हुआ मिला है। मामला नाहन शहर के ढाब्बो मोहल्ला का है। बावड़ी की छत पर युवक की लाश होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब सात बजे के आसपास बावड़ी पर एक युवक के शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक जांच में मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: विदेशी महिला पैराग्लाइडर की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग! हेलिकॉप्टर से पहुंचाई रेस्क्यू टीम
काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक की पहचान अनुराग पुत्र विजेंद्र निवासी भुंगरन शिवपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेजए नाहन पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष : प्रियंका गांधी की फीडबैक से बाली की मजबूत एंट्री, ये 5 नाम हुए शॉर्टलिस्ट
दिवाली से एक दिन पहले जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था, उनके बुढ़ापे का सहारा उन्हें भरी जवानी में ही अकेला छोड़ कर चला जाएगा। युवक की मौत से परिजन भी स्तब्ध हैं। परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।
यह भी पढ़ें: पूर्व उपप्रधान को दिनदहाड़े मारी गो*ली, आरोपी फरार- गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अनुराग पहले उत्तराखंड के एक नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती रह चुका था। इससे आशंका जताई जा रही है कि मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो सकती है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण सामने आ सकेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष के भाई को मिली जमानत, 25 वर्षीय युवती ने लगाए हैं नीचता के आरोप
पुलिस के अनुसार मृतक युवक नाहन कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दिशा में जांच जारी है। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है, जिससे उसकी गतिविधियों और संपर्कों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद ढाब्बो मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रही हैए और प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, और उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।