#अपराध

October 19, 2025

हिमाचल: पूर्व उपप्रधान को दिनदहाड़े मारी गो*ली, आरोपी फरार- गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

शेयर करें:

Baddi Murder Case

सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद शनिवार को माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। जहां, स्थानीय लोगों ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किए जाने को लेकर चक्का जाम कर दिया। 

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

जानकारी के अनुसार, बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र के तहत आती साईं पंचायत के पूर्व उपप्रधान सोहनलाल की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने साईं में बद्दी–साईं मुख्य मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष के भाई को मिली जमानत, 25 वर्षीय युवती ने लगाए हैं नीचता के आरोप

 

सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग साईं बस स्टैंड के समीप एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन इतना तीव्र था कि मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।

विधायक भी पहुंचे घटनास्थल पर

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। धरने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी दौरान दून विधानसभा के विधायक राम कुमार चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है

 

उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। विधायक ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

संभावित ठिकानों पर छापेमारी

पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और चार पुलिस टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ठोस सुराग हैं और आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे पड़ा था लावारिस बैग, खोल कर अंदर देखा तो मिला देसी क*ट्टा

दिनदहाड़े मारी थी गोली

गौरतलब है कि, शुक्रवार दोपहर साईं बस स्टॉप के पास मोटरसाइकिल पर सवार सुरेश कुमार उर्फ अक्कू, निवासी गांव खाली, ने अपने ही पंचायत के पूर्व उपप्रधान सोहनलाल पर गोली चला दी थी। गोली उनकी बाजू और छाती में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बद्दी अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जनता की चेतावनी

बहरहाल, इस वारदात के बाद से पूरा साईं गांव गम और आक्रोश में डूबा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख