#अपराध
October 19, 2025
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष के भाई को मिली जमानत, 25 वर्षीय युवती ने लगाए हैं नीचता के आरोप
कोर्ट ने सुनी दोनों पक्षों की दलीलें
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई और सोलन के नामी वैद्य 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल को अदालत से जमानत मिल गई है। बीते कल यानी शनिवार को जिला सत्र न्यायालय सोलन ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए।
जानकारी के अनुसार, पेशे से वैद्य यानी आयुर्वेदिक चिकित्सक रामकुमार बिंदल पर एक 25 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। यह मामला 10 अक्तूबर को सामने आया, जब युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इलाज के लिए उनके क्लिनिक में आई थी। आरोप है कि इलाज के दौरान ही आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रामकुमार बिंदल को 10 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पहले उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया, ताकि पूछताछ की जा सके, और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इसी बीच, बीते वीरवार को उनके वकील ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। शनिवार को सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रामकुमार बिंदल को जमानत प्रदान कर दी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब भी जांच की प्रक्रिया जारी रखे हुए है और मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सावधानीपूर्वक परखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे पड़ा था लावारिस बैग, खोल कर अंदर देखा तो मिला देसी क*ट्टा
बहरहाल, इस प्रकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलकों में हलचल बनी हुई है, क्योंकि आरोपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का सगा भाई है। फिलहाल, अदालत से जमानत मिलने के बाद भी मामले की जांच पुलिस के पास बनी हुई है और आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार तय होगी।