Tuesday, October 22, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के...

हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट

चंबा। हिमाचल प्रदेश के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। सूबे में कुछ लोगों द्वारा नशा तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस काले कारोबार में सिर्फ प्रदेश के युवा ही संलिप्त नहीं हैं। इस कारोबार को कई पुरुष और महिलाएं भी बढ़ावा दे रही हैं। सूबे में एक ही दिन में लाखों रुपए का नशा कब्जे में लिया गया है।

युवक से मिली चरस की बड़ी खेप

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। यहां पुलिस ने पठानकोट-चंबा-भरमौर NH पर एक युवक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में छात्र की कुटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक युवक के पास नशे की बड़ी खेप है। इसी के चलते पुलिस ने पठानकोट-चंबा-भरमौर NH पर परेल पुल के पास नाकाबंदी कर दी।

शक के आधार पर ली तलाशी

इसी दौरान पुलिस टीम को वहां से गुजर रहे एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रोका तो पुलिस को देखकर युवक के पसीने छूट गए और वह घबराने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाशी लेना शुरू किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर

1.368 चरस की खेप हुई बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक के कब्जे से 1.368 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसके चलते पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर ही युवक को अरेस्ट कर लिया। अंततराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है।

आरोपी युवक की पहचान 23 वर्षीय मुरीद के रूप में हुई है- जो कि चुराह के ठोल गांव का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 100 पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

कहां से लाया था नशा?

फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी नशे की ये खेप कहां से लाया था और किसे बेचने जा रहा था। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि युवक के साथ इस नशा तस्करी के कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है।

3 किलो से ज्यादा चरस बरामद

आपको बात दें कि जिला कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने भी नशा माफिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 24 मील के पास जौंटा में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 3 किलो 575 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments